Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Make Money: मां लक्ष्मी के चमत्कारी टोटके बना देंगे धनवान, माता की बरसेगी कृपी, होगी पैसों की बारिश

How to Make Money: मां लक्ष्मी के चमत्कारी टोटके बना देंगे धनवान, माता की बरसेगी कृपी, होगी पैसों की बारिश

How to Make Money: जीवन में काफी लोग धनवान बनना चाहते हैं लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती. कई बार पैसा आता भी तो घर में नहीं रुक पाता और व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में धन कमाने के कुछ असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Ravivar ke Totke: Diwali 2019 Sunday Remedies Tips to solve financial problems Money making tips lord surya bless you
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2019 23:34:05 IST

नई दिल्ली. पैसों के मामले में दुनिया में लोगों की किस्मत अलग-अलग बनी है. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि बाजार एक ही वस्तु की कई दुकानें होती हैं लेकिन आधे से ज्यादा ग्राहक सिर्फ एक ही दुकान पर खरीदारी करते हैं. दरअसल जीवन में व्यक्ति जमकर धन और यश कमाना चाहता है लेकिन करोड़ों लोगों में से किसी एक की ही किस्मत चमकती है और उसे अपार धन और यश का लाभ होता है.

कई लोगों पर तो नसीब की इतनी मार होती है कि पूरे जीवन में आर्थिक संकट के चलते अपना घर तक नहीं बना पाते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो इसका इलाज धार्मिक तरह से भी बताया गया है. हिंदू धर्म में कुछ ऐसे टोटके और उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के सभी परेशानियां दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है. जानिए धन कमाने के असरदार टोटके.

1. सभी धर्मों में दान करने का विशेष महत्व है, दान देने वाले व्यक्ति पर भगवान का आशिर्वाद कहा जाता है. शास्त्रों में दान को लेकर काफी कुछ कहा गया है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति जितना दान करता है, उसका 10 गुणा बढ़कर उसे वापस मिल जाता है.

2. अगर आर्थिक संकट से परेशान हैं तो इसके लिए भी असरदार टोटका बताया गया है. टोटके के अनुसार, व्यक्ति बहेड़ा के पेड़ की जड़ और पत्ते के साथ विशेष पूजन करें, जिसके बाद इन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. यह उपाय काफी समृद्धिशाली माना गया है.

3. वहीं धन की प्राप्ति के लिए पुष्य नक्षत्र के दिन शंखपुष्पी की जड़ घर लाएं और देवी देवताओं की तरह उसका पूजन करें. पूजा करने के बाद शंखपुष्पी की जड़ को किसी चांदी की डिब्बी में बंद कर दें जिसके बाद उसे भी धन की पेटी, तिजोरी या भंडार गृह में रख आएं.

Guruvar ke Totke: गुरुवार के ये उपाय खोल देंगे बंद किस्मत ताला, विष्णु जी की कृपा से जल्द होगी कुंवारों की शादी

Bhagya Chamkane ke Upay: दुर्भाग्य को भाग्य में बदलने में असरदार हैं ये उपाय, दूर होंगी परेशानियां, होगा धन लाभ

Tags