Inkhabar

बस ये 3 उपाय बना देंगे आपको मालामाल, बरसेगा पैसा

Astro: जीवन में अक्सर ऐसा समय आता है जब व्यक्ति कड़ी मेहनत के बावजूद धन, दौलत और पद से दूर रह जाता है। इसका कारण सोई हुई किस्मत या कुण्डली के प्रतिकूल ग्रह-नक्षत्र हो सकते हैं। आपको बता दें, इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इनमें से […]

बस ये 3 उपाय बना देंगे आपको मालामाल, बरसेगा पैसा
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2023 17:58:16 IST

Astro: जीवन में अक्सर ऐसा समय आता है जब व्यक्ति कड़ी मेहनत के बावजूद धन, दौलत और पद से दूर रह जाता है। इसका कारण सोई हुई किस्मत या कुण्डली के प्रतिकूल ग्रह-नक्षत्र हो सकते हैं। आपको बता दें, इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इनमें से कुछ चमत्कारी और अचूक उपायों के बारे ने आज हम आपको बताने वाले हैं जिससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग उठेगी और धन दौलत बरसने लगेगी।

 

हनुमान चालीसा का पाठ

संपत्ति के विवाद और आर्थिक परेशानी में हनुमान जी आपकी सहायता करेंगे। इसके लिए आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही आप मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर जाएं और उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करें।

सरसो के तेल का उपाय

शनिवार के दिन कांसे के पात्र या कटोरी में सरसों का तेल लेकर अंदर अपना चेहरा देखें, फिर इस तेल को जाकर आप चुपचाप शनि मंदिर में रख दें। इस प्रकार जीवन के सारे कष्ट, कष्ट और रोग समाप्त होने लगेंगे।

गौ माता सेवा

ज्योतिष के अनुसार गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति का वास है। साथ ही व्यक्ति का दुर्भाग्य भी खुशकिस्मती में बदल जाता है। गाय को रोज रोटी और मीठा खिलाना भी बहुत मददगार साबित होता है।

 

पक्षी को दाना

प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालने से परेशानियां काफी हद तक दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में इस कार्य को बहुत ही शुभ माना गया है। पक्षियों को दाना-पानी देने से कुंडली के कई ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं।

 

फिश एक्वेरियम है लक्की

फिश टैंक को घर के अंदर रखने से चल रही बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही धन हानि की समस्या से भी मुक्ति मिलती है। घर में एक्वेरियम रखने से बरकत आती है। हालाँकि, अगर आपके पास घर का एक्वेरियम है, तो हमेशा 5 सुनहरी मछलियों के साथ 1-2 काली मछलियाँ रखें। ध्यान रहे कि इसमें से किसी एक मछली के मरने के बाद उसे बाहर निकालकर उसमें तुरंत दूसरी मछली डाल दें.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

 

 

Tags