Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2019: सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट तक होगा इस बार करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, यहां जानें पूरी पूजा विधि

Karwa Chauth 2019: सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट तक होगा इस बार करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, यहां जानें पूरी पूजा विधि

Karwa Chauth 2019, Karwa Chauth 2019 Pujan Time: करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ पूजा की शुभ मुहूर्त अवधि शाम 5 बजकर 50 मिनट से 6 बजकर 58 तक है. वहीं करवा चौथ चंद्रोदय का समय रात 8 हजकर 15 मिनट पर है.

Karwa chauth photo
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2019 11:46:45 IST

नई दिल्ली. देशभर की सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. इस दिन का हर महिला बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है. करवा चौथा का यह पावन व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है. इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर को रखा जाएगा. भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. यह व्रत हर महिला अपने पति के लिए बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ रखती हैं.

करवा चौथ 2019 शुभ मुहुर्त: Karva Chauth Shubh Muhurat

करवा चौथ पूजा मुहूर्त: शाम 5:50 बजे से 6:58 बजे तक
करवा चौथ चंद्रोदय समय: रात 8:15

करवा चौथ पूजा की शुभ मुहुर्त अवधि लगभग 1 घंटे 8 मिनट है. इस दौरान महिलाओं को पूजन की तैयारी और विधि विधान से पूजन करना होगा. इसके साथ ही करवा चौथ का चंद्रोदय समय करीब 8.15 है

करवा चौथ पूजन विधि

  • महिलाएं सुबह-सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें.
  • घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और चावल को पीसकर उससे करवां का चित्र बनाएं. हिंदू धर्म में इस रीत को करवा धरना कहा जाता है.
  • शाम को मां पार्वती और शिव फोटो चौकी पर रखें.
  • कोरे करवा में जल भरकर करवा चौथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें.
  • इसके बाद माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं और उनका श्रृंगार करें.
  • अब माता पार्वती गणेश और शिव की अराधना करें
  • चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करें और अर्घ्य दें.
  • इसके बाद पति के हाथ से मीठा खाकर व्रत खोलों. पूजन के बाद घर के बड़ों का आशिर्वाद लें

Shardiya Navratri 2019: इस नवरात्र बन रहे हैं ये शुभ संयोग, मां दुर्गा की पूजा करने से मिलेगा कई गुणा फल

Navratri 2019: नवरात्र के दौरान पूजा में इस्तेमाल होने वाली जौं सेहत के लिए भी है शानदार, फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

Tags