Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2020 Top 10 Song: घर आजा परदेसी से लेकर चांद छुपा बादल में तक ये हैं करवा चौथ के दस ट्रेंडिंग गाने

Karwa Chauth 2020 Top 10 Song: घर आजा परदेसी से लेकर चांद छुपा बादल में तक ये हैं करवा चौथ के दस ट्रेंडिंग गाने

Karwa Chauth 2020 Top 10 Song: शादीशुदा महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ का व्रत है. इस दिन का वह पूरे साल इंतजार करती हैं. करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है. इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना से रखा जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. साल 2020 का करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा.

Karwa Chauth
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2020 14:23:00 IST

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2020 Top 10 Song शादीशुदा महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ का व्रत है. इस दिन का वह पूरे साल इंतजार करती हैं. करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है. इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना से रखा जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. साल 2020 का करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा.

करवा चौथ के दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद नए कपड़े पहने और व्रत का संकल्प लें. घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और चावल को पीसकर उससे करवा का चित्र बनाएं. इस रीति को करवा धरना कहा जाता है. शाम को मां पार्वती और शिव की कोई ऐसी फोटो लकड़ी के आसन पर रखें, जिसमें भगवान गणेश मां पार्वती की गोद में बैठे हों.

कोरे करवा में जल भरकर करवा चौथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें. मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं या उनका श्रृंगार करें. इसके बाद मां पार्वती भगवान गणेश और शिव की अराधना करें. चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करें और अर्घ्य दें.

पति के हाथ से पानी पीकर या निवाला खाकर अपना व्रत खोलें. पूजन के बाद सास- ससुर और घर के बड़ों का आर्शीवाद जरूर लें.

इस साल करवा चौथ व्रत पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से 6:48 बजे तक का रहेगा. इस दिन चंद्रोदय रात 8:16 बजे पर होगा. पांचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 नवंबर को 03:24 पर होगा. चतुर्थी तिथि 5 नवंबर शाम 5:14 तक रहेगी. आज हम आपको करना चौथ के 10 गाने बताने जा रहे हैं जो हर साल सुना जाता है,

Karwa Chauth 2020 Top 10 Hindi Song

https://www.youtube.com/watch?v=ran3dwkfoz0

https://www.youtube.com/watch?v=AHwyuKJBzSo

Shardiya Navratri 2020: अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर है लोगों के मन में आशंका, जानें सही जानकारी

AAJ Ka Love Rashifal in Hindi 20 October 2020: जानें कैसी रहेगी सभी राशियों के लोगों की आज की लव लाइफ

Tags