Inkhabar

इस दिशा में रखें तिजोरी, बन जाएंगे करोड़पति

नई दिल्ली : वास्तु शास्त्र के अनुसार धन रखने की दिशा का भी काफी महत्त्व होता है. अगर ये दिशा गलत हो तो ये धन हानि और ज्यादा खर्चों का कारण बन जाता है. वास्तु शास्त्र में हर चीज को निश्चित जगह पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. हर दिशा का अपना महत्व […]

where should Keep the vault in this direction, you will become a millionaire
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2022 17:45:04 IST

नई दिल्ली : वास्तु शास्त्र के अनुसार धन रखने की दिशा का भी काफी महत्त्व होता है. अगर ये दिशा गलत हो तो ये धन हानि और ज्यादा खर्चों का कारण बन जाता है. वास्तु शास्त्र में हर चीज को निश्चित जगह पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. हर दिशा का अपना महत्व होता है और किसी भी चीज को सही से ना रखा जाए, तो उसके नकारात्मक व विपरीत परिणाम दिखाई दे सकते हैं.

धन को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई तरह की बातों का जिक्र है. मान्यता है कि अगर घर के धन या तिजोरी को सही दिशा में न रखा जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्या का सामान करना पड़ सकता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेकार हो सकती है और घर में बरकत ना हो ऐसा भी हो सकता है. कई बार व्यक्ति कर्ज में भी डूब जाता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन सी दिशा में तिजोरी या धन रखा जाना चाहिए.

इस दिशा न रखें धन

घर में कई दिशा होती हैं,जहां धन रखने से धनहानि हो सकती है. इन्हीं में से एक दिशा दक्षिण-पूर्व है. दक्षिण-पूर्व दिशा को घर का आग्नेय कोण कहा जाता है. इस जगह पर धन रखा जाए तो खर्चों में वृद्धि होती है. साथ ही, आय के साधनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है. वहीं, व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है और व्यक्ति का सुख-चैन खो जाता है.

 

तिजोरी रखने के लिए ये दिशा है शुभ

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की तिजोरी, पैसा या आभूषण रखने को घर की उत्तर दिशा को रखा जाना चाहिए. इस दिशा को उत्तम माना गया है. इस दिशा में कुबेर देव का वास माना गया है. इस दिशा में पैसे रखने से उसमें बरकत तो होती ही है साथ ही सुख चैन भी आता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’