Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Krishna Janmashtami 2019 Chappan Bhog: जानिए भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्यों चढ़ाया जाता है छप्पन भोग

Krishna Janmashtami 2019 Chappan Bhog: जानिए भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्यों चढ़ाया जाता है छप्पन भोग

Krishna Janmashtami 2019 Chappan Bhog: देशभर में 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर भक्त उनकी पूजा और व्रत करते हैं. साथ ही भगवान को छप्पन भोग भी चढ़ाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों?

Krishna Janmashtami 2019 Chappan Bhog: Why do we offer 56 Bhog Prasad to Lord Krishna Birth Anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2019 12:15:26 IST

नई दिल्ली. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल जन्माष्टमी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 24 अगस्त को मनाया जाएगा. देशभर की इस्कॉन मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्रीकृष्ण की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में जन्माष्टमी की शानदार झांकियां देखने का मजा ही कुछ और है. जन्माष्टमी के दिन भक्त पूरे दिन व्रत करने के बाद मध्य रात भगवान के जन्म के समय उन्हें 56 भोग लगाकर उपवास तोड़ते है. इस दिन श्रीकृष्ण पर छप्पन भोग का विशेष महत्व बताया गया है. 

क्यों जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान को चढ़ाते हैं छप्पन भोग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार श्रीकृष्ण ने गोकुलवासियों तो इंद्र देव के कहर यानी भारी वर्षा से बचाने के लिए अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था. गोकुल गांव के सभी लोगों ने पर्वत के नीचे शरण लेकर तेज बारिश से अपनी जान बचाई. भगवान श्रीकृष्ण ने लगातार 7 दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर सभी गांव के लोगों की रक्षा की. आखिरकार इंद्र देव को विवश होकर बारिश को रोकना पड़ा.

श्रीकृष्ण दिन में आठ तरह का भोजन करते थे लेकिन जब सात दिन गोवर्धन पर्वत उनकी उंगली पर टिका रहा तो उन्होंने कुछ नहीं खाया. बारिश रुकने के बाद खुशी में गांव वालों ने भगवान का आभार प्रकट करते हुए प्रतिदिन भोजन से 7 गुणा ज्यादा छप्पन तरह के पकवान का भोग लगाया. छप्पन भोग में श्रीकृष्ण की पसंद के सभी व्यंजन बनाए गए जिसमें नमकीन, अचार, पेय पदार्थ, फल, अनाज जैसे कई खाद्य पदार्थ शामिल हैं.

जन्माष्टमी के दिन काफी लोग 16 तरह की नमकीन, 20 तरह की मिठाई और 20 तरह के ड्राई फ्रूट्स का भोग लगाते हैं. लेकिन आमतौर पर श्रीकृष्ण को रस्गुल्ला,खीर, मूंग दाल हलवा, काजू, बादाम, खिचड़ी सहित अन्य कई पकवान चढ़ाए जाते हैं. सभी 56 व्यंजनों को एक क्रम में सजाया जाता है.

Dahi Handi 2019 Date: कब मनाया जाएगा दही हांडी 2019 का त्योहार, जानिए समय, महत्व और इतिहास

Krishna Janmashtami 2019: 24 अगस्त 2019 को है कृष्णाष्टमी, जानें जन्माष्टमी का क्या है महत्व

Tags