Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Krishna Janmashtami 2024: करना चाहते हैं हर मुराद पूरी, तो मासिक जन्माष्टमी पर करें भगवान श्रीकृष्ण के इन 108 नामों का मंत्र जप

Krishna Janmashtami 2024: करना चाहते हैं हर मुराद पूरी, तो मासिक जन्माष्टमी पर करें भगवान श्रीकृष्ण के इन 108 नामों का मंत्र जप

नई दिल्लीः हर महीने कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन जगत के रचयिता भगवान कृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा की जाती है। इसके अलावा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी व्रत किया जाता है। सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान […]

Krishna Janmashtami 2024
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2024 11:46:50 IST

नई दिल्लीः हर महीने कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन जगत के रचयिता भगवान कृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा की जाती है। इसके अलावा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी व्रत किया जाता है। सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था। इसलिए हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। भगवान श्रीकृष्ण जगत के पालनहार हैं। उनकी शरण में आने वाले विश्वासियों की सभी इच्छाएँ पूरी होंगी। इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति भी आती है। अगर आप भी भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बांटना चाहते हैं तो पूजा के दौरान भगवान कृष्ण के 108 नामों के मंत्र का जाप करें।

भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम

ॐ कृष्णाय नमः

ॐ कमलनाथाय नमः

ॐ वासुदेवाय नमः

ॐ सनातनाय नमः

ॐ वसुदेवात्मजाय नमः

ॐ पुण्याय नमः

ॐ लीलामानुष विग्रहाय नमः

ॐ श्रीवत्सकौस्तुभधराय नमः

ॐ यशोदावत्सलाय नमः

ॐ हरिये नमः

ॐ चतुर्भुजात्तचक्रासिगदा नमः

ॐ सङ्खाम्बुजायुदायुजाय नमः

ॐ देवकीनन्दनाय नमः

ॐ श्रीशाय नमः

ॐ नन्दगोपप्रियात्मजाय नमः

ॐ यमुनावेगासंहारिणे नमः

ॐ बलभद्रप्रियनुजाय नमः

ॐ पूतनाजीवितहराय नमः

ॐ शकटासुरभञ्जनाय नमः

ॐ नन्दव्रजजनानन्दिने नमः

ॐ सच्चिदानन्दविग्रहाय नमः

ॐ नवनीतविलिप्ताङ्गाय नमः

ॐ नवनीतनटनाय नमः

ॐ मुचुकुन्दप्रसादकाय नमः

ॐ षोडशस्त्रीसहस्रेशाय नमः

ॐ त्रिभङ्गिने नमः

ॐ मधुराकृतये नमः

ॐ शुकवागमृताब्दीन्दवे नमः

ॐ गोविन्दाय नमः

ॐ योगिनांपतये नमः

ॐ वत्सवाटिचराय नमः

ॐ अनन्ताय नमः

ॐ धेनुकासुरभञ्जनाय नमः

ॐ तृणीकृत तृणावर्ताय नमः

ॐ यमलार्जुनभञ्जनाय नमः

ॐ उत्तलोत्तालभेत्रे नमः

ॐ तमालश्यामलाकृतिये नमः

ॐ गोपगोपीश्वराय नमः

ॐ योगिने नमः

ॐ कोटिसूर्यसमप्रभाय नमः

ॐ इलापतये नमः

ॐ परंज्योतिषे नमः

ॐ यादवेंद्राय नमः

ॐ यदूद्वहाय नमः

ॐ वनमालिने नमः

ॐ पीतवसने नमः

ॐ पारिजातापहारकाय नमः

ॐ गोवर्थनाचलोद्धर्त्रे नमः

ॐ गोपालाय नमः

ॐ सर्वपालकाय नमः

ॐ अजाय नमः

ॐ निरञ्जनाय नमः

ॐ कामजनकाय नमः

ॐ कञ्जलोचनाय नमः

ॐ मधुघ्ने नमः

ॐ मथुरानाथाय नमः

ॐ द्वारकानायकाय नमः

ॐ बलिने नमः

ॐ बृन्दावनान्त सञ्चारिणे नमः

ॐ तुलसीदाम भूषनाय नमः

ॐ स्यमन्तकमणेर्हर्त्रे नमः

ॐ नरनारयणात्मकाय नमः

ॐ कुब्जा कृष्णाम्बरधराय नमः

ॐ मायिने नमः

ॐ परमपुरुषाय नमः

ॐ मुष्टिकासुर चाणूर मल्लयुद्ध विशारदाय नमः

ॐ संसारवैरिणे नमः

ॐ कंसारये नमः

ॐ मुरारये नमः

ॐ नाराकान्तकाय नमः

ॐ अनादि ब्रह्मचारिणे नमः

ॐ कृष्णाव्यसन कर्शकाय नमः

ॐ शिशुपालशिरश्छेत्रे नमः

ॐ दुर्योधनकुलान्तकाय नमः

ॐ विदुराक्रूर वरदाय नमः

ॐ विश्वरूपप्रदर्शकाय नमः

ॐ सत्यवाचे नमः

ॐ सत्य सङ्कल्पाय नमः

ॐ सत्यभामारताय नमः

ॐ जयिने नमः

ॐ सुभद्रा पूर्वजाय नमः

ॐ विष्णवे नमः

ॐ भीष्ममुक्ति प्रदायकाय नमः

ॐ जगद्गुरवे नमः

ॐ जगन्नाथाय नमः

ॐ वेणुनाद विशारदाय नमः

ॐ वृषभासुर विध्वंसिने नमः

ॐ बाणासुर करान्तकाय नमः

ॐ युधिष्ठिर प्रतिष्ठात्रे नमः

ॐ बर्हिबर्हावतंसकाय नमः

ॐ पार्थसारथये नमः

ॐ अव्यक्ताय नमः

ॐ गीतामृत महोदधये नमः

ॐ कालीय फणिमाणिक्य रञ्जित श्री पदाम्बुजाय नमः

ॐ दामोदराय नमः

ॐ यज्ञभोक्त्रे नमः

ॐ दानवेन्द्र विनाशकाय नमः

ॐ नारायणाय नमः

ॐ परब्रह्मणे नमः

ॐ पन्नगाशन वाहनाय नमः

ॐ जलक्रीडा समासक्त गोपीवस्त्रापहाराकाय नमः

ॐ पुण्य श्लोकाय नमः

ॐ तीर्थकृते नमः

ॐ वेदवेद्याय नमः

ॐ दयानिधये नमः

ॐ सर्वभूतात्मकाय नमः

ॐ सर्वग्रह रुपिणे नमः

ॐ परात्पराय नमः

यह भी पढ़ें –

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मयूर विहार में खाली कराया गया स्कूल