Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chandra Grehan : इन राशियों के जातक हो जाएं सावधान! खतरनाक है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

Chandra Grehan : इन राशियों के जातक हो जाएं सावधान! खतरनाक है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

नई दिल्ली : आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2022 16:04:27 IST

नई दिल्ली : आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे पहले 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था और 15 दिन के भीतर ही ये दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है, अब अगर ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो जातक जिन्हें इस दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मेष राशि

चंद्र ग्रहण के समय मेष राशि के जातकों की मानसिक चिंता बढ़ेगी. इस दौरान आप दैनिक रोजगार के लिए तनाव का सामना कर सकते हैं. दांपत्य और प्रेम संबंधों में भी टकराव हो सकता है. इस दौरान माता या पिता को भी कष्ट पहुंचने की संभावना है.

वृषभ राशि

भाई -बंधुओं के बीच तनाव रहेगा और गृह और वाहन सुख को लेकर भी तनाव की स्थिति रह सकती यही. इस दौरान सुख में कमी महसूस होगी और नींद
की बीमारी भी हो सकती है. आंतरिक शत्रु बढ़ेंगे लेकिन अंत में आप ही जीतेंगे.

कर्क राशि

इस बीच आपका मन अशांत रहेगा और आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होंगी. जिस कारण तनाव बढ़ेगा और अगर आप कोई डिग्री लेने की सोच रहे हैं तो आपका मन हिचकिचाएगा. इस दौरान माता या पिता के साथ भी चिंता बढ़ सकती है.

सिंह राशि

सरकारी या उच्चाधिकारी के साथ तनाव बनेगा. मनोबल और स्वास्थ्य में रुकावट आएगी और आपको पेट और पैर से संबंधित समस्या हो सकती है. इस दौरान अनावश्यक विवाद से बचे रहें।

कन्या राशि

इस दौरान वाणी तेज रहेगी लेकिन बचकर ही कुछ बोलें. आय के साधनों में तनाव रहेगा और माता के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.

तुला राशि

चंद्र ग्रहण के समय आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. माता को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है. दांपत्य और प्रेम संबंधों में भी तनाव रहेगा. परिश्रम में भी रुकावट आएगी और पेट व पैर संबंधित समस्या रहेगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव