Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Maa Laxmi Shukravar Totke: शुक्रवार के ये अचूक उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत, लक्ष्मी मां की कृपा से बरसेगा धन

Maa Laxmi Shukravar Totke: शुक्रवार के ये अचूक उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत, लक्ष्मी मां की कृपा से बरसेगा धन

Maa Laxmi Shukravar Totke: जीवन में हर किसी की चाहत होती है कि उसे जीवन में धन समृद्धि मिले, रोजगार में तरक्की हो, घर धन से भरपूर हो. व्यक्ति इस सब को पाने के लिए मेहनत भी करता है लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद कुछ भी हासिल नहीं होता है. ऐसे में शुक्रवार के कुछ असरदार टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाएंगे.

Akshaya Tritiya 2020 Totke
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2019 00:18:08 IST

नई दिल्ली. हर एक इंसान चाहता है कि उसे जीवन में अपार तरक्की मिले, तिजोरी धन से भरी हों, समाज में मान-सम्मान हो और खूब यश मिले. इस सभी को पाने के लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत भी करता है लेकिन कई बार लगातार प्रयासों के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो पाता है. कोशिशों के बावजूद घर में धन तो आता है लेकिन ज्यादा समय न टिकते हुए बीमारी और अन्य परेशानियों का रूप लेकर वापस चला जाता है. शुक्रवार के दिन इन परेशानियों से निजात पाने के लिए असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है. जिन्हें अपनाने से जीवन की सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. दरअसल, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि अगर किसी के जीवन में आर्थिक संकट आ रहा है तो मां लक्ष्मी की कृपा से सब दूर हो जाता है.

धनवान बनने के लिए शुक्रवार के असरदार उपाय
अगर कोई व्यक्ति धन की चाहत रखता है तो शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद घर पर पड़ी चौकी पर एक कलश रख दें. जिसके बाद चौकी पर रखे कलश के ऊपर शुद्ध केसर से स्वस्तिक चिन्ह बनाएं, जिसके बाद कलश में जल भर दें. फिर उसमें कुछ मात्रा में चावल, दूर्वा और 1 रुपया कलश में डाल दें. इसके बाद छोटी प्लेट में चावल भरकर रखें और चौकी पर रखे कलश के ऊपर रख दें. आगे श्रीयंत्र की स्थापना करें और चौमुखी दीप जलाकर कुमकुम और चावल का पूजन करें. कलश पूजन के बाद 10 मिनट तक मां लक्ष्मी का ध्यान करें.

माना जाता है कि शुक्रवार के इन असरदार टोटकों से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और घर-परिवार में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आती है. हालांकि, शुक्रवार को इस टोटके को करने से पहले ध्यान रखें कि इस बारे में किसी को भी कानों कान खबर न हो. अगर ऐसा हो गया तो आपका यह कार्य कभी भी सिद्ध नहीं होगा.

Elaichi ke Totke: इलायची के असरदार टोटकों से खुलेगी आपकी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

Sarkari Naukri Ke Totke: बेरोजगारी दूर करेगा सरकारी नौकरी का ये असरदार टोटका, सफलता की पक्की गारंटी

Tags