Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Marriage Totke for Early Wedding: शादी के लिए हैं परेशान तो अपनाएं ये चमत्कारी टोटके, महीने भर के अंदर पक्का हो जाएगा रिश्ता

Marriage Totke for Early Wedding: शादी के लिए हैं परेशान तो अपनाएं ये चमत्कारी टोटके, महीने भर के अंदर पक्का हो जाएगा रिश्ता

Marriage Totke for Early Wedding: जीवन में हर किसी की चाहत अच्छा जीवनसाथी पाने की होती है लेकिन सबसे बड़ी समस्या है, जब हर तरह योग्य होने के बावजूद भी तलाश खाली रहती है. ऐसे में शास्त्रों में कुछ ऐसे टोटके और उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से विवाह संबंधित सभी परेशानी दूर हो जाती हैं.

Marriage Totke for Early Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2018 23:47:36 IST

नई दिल्ली. अच्छा घर और वर ना मिल पाना आज युवतियों और उनके परिवार की सबसे बड़ी समस्या है, तो मनपसंद जीवनसाथी की तलाश में अधिकांश युवा भी अपने यौवन के दिन अकेले ही गुजारने में विवश हैं. अगर प्रयास करने पर भी आपके पुत्र-पुत्री, भाई-बहन या खुद के विवाह होने में अड़चनें आ रही हैं या मनपसंद रिश्ता नहीं मिल रहा तो कुछ असरदार टोटके और उपाय बताए गए हैं. अगर आपने बिना टोट इन टोटकों और विधि अनुसार सभी उपायों को पूरा कर लिया तो आपके जीवन से विवाह संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी.

शीघ्र विवाह के लिए असरदार टोटका

अगर किसी कारण से लड़की-लड़कों की शादी सम्पन्न नहीं हो रहा या शादी और सगाई में बाधाएं आ रही हों तो होली की रात्रि को लड़की या लड़का स्वयं अथवा उसके माता पिता इस प्रयोग को सम्पन्न करें. इससे आपके विवाह की बाधा का योग दूर हो जाएगा और जल्दी ही शादी के योग बनेंगे. होली के दिन ही एक मिट्टी का बर्तन अथवा हंडिया या कुल्हड़ लेकर आएं और रात के समय उसमें एक बिल्ली की नाल, सात लाल मिर्च और सात नमक की डलिया रख दें और इसका मुंह लाल कपड़े से बांध दें. इसके बाद उस कुल्हड़ पर सात कुंकुम की बिंदियां लगाएं और नीचे लिखे हुए मंत्र का जाप करें. इस जाप के लिए किसी माला, आसन या पूजन आदि की जरूरत नहीं होती.

मंत्र
ॐ गौरी आवे शिवजी ब्यावै अमुक को विवाह तुरंत सिद्ध करे, देर न करे, जो देर होय तो शिव त्रिशूल पड़े।

इस मंत्र का जप एक घंटे तक करें, जिसके बाद इस मिट्टी के पात्र या कुल्हड़ को चुपचाप सड़क पर ले जाकर रख दें और वापस लौटकर घर आ जाएं. ऐसा करने से शादी से संबंधित बाधाएं या अड़चनें आ रही हैं, वे दूर हो जाएंगी. साथ ही जल्द विवाह की संभावनाएं बन सकती हैं.

विवाह में बाधा निवारक दस मंत्र

जिन लड़के या लड़कियों की पर्याप्त आयु हो जाने के बावजूद किसी कारणवश शादी तो क्या सगाई तक नहीं हो रही, वे इनमें से किसी भी एक मंत्र का एक माला जप अवश्य करें. दिन में मन ही मन सभी मंत्र दोहराते रहें, किसी भी मंत्र को जितना अधिक जपा जाता है, वह उतना ही शीघ्र अपना प्रभाव दिखलाता है.

Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: गुड़ का ये अचूक उपाय दूर करेगा हर संकट

Family Guru Jai Madaan: इन पांच उपाय को करने से होगी मनचाही शादी

Tags