Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018: नवरात्रि में इस देवी की पूजा कर विदेश जाने की मनोकामना को करें पूरा, ये है पूजा विधि

Navratri 2018: नवरात्रि में इस देवी की पूजा कर विदेश जाने की मनोकामना को करें पूरा, ये है पूजा विधि

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू रहे हैं. नवरात्रि में लक्ष्मी साधना से विदेश जाने के रास्ते खुलते हैं. जी हां, आप अखंड लक्ष्मी साधना से विदेश जाने के लिए योग बना सकते हैं और अपने कुंडली दोषों को दूर कर सकते हैं.

Navratri 2018
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2018 18:03:31 IST

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. हर देवी को प्रसन्न करना का तरीका अलग अलग होता है. इसी प्रकार हर व्यक्ति का विदेश जाने का सपना होता है लेकिन कुछ लोगों के साथ यह परेशानी आती है कि वह कड़ी मेहनत के बाद भी विदेश जाने में सफल नहीं हो पाते. हिंदू ज्योतिष जानकारों का मानना है कि कुंडली में योग के आधार पर ही व्यक्ति विदेश जा पाता है.

यदि आप विदेश जाने के लिए पिछले कई समय से प्रयार कर रहे हैं और योग टल जा रहे हैं तो आप अखंड लक्ष्मी साधना से विदेश जाने के लिए योग बना सकते हैं और अपने कुंडली दोषों को दूर कर सकते हैं. कुंडली में मौजूद दोष ऐसे योग न बनने देने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इन योगों को बनाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करनी होती है. ऐसा करने के लिए नवरात्रि में अखंड लक्ष्मी साधना प्रयोग हर प्रकार से आपको सफलता दिलवाएगा. ऐसा करना आपके के उन्नति, संतान, सफलता और भाग्योदय के लिए चमत्कारी साबित होगा.

इस साधना को बुधवार को करें. बुधवार सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापित करें. साथ ही अखंड लक्ष्मी मंत्र को भी रखें. ध्यान दें कि यंत्र रखने से पहले दूध-दही से शुद्ध करलें. लक्ष्मी यंत्र को केसर का तिलक लगाएं और निम्र मंत्र का जाप करें. इस मंत्र द्वारा 11 मालाएं जपें. ऐसा करना से विदेश जाने के और धन से जुड़ा हर काम आपका अवश्य बनेगा.

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि तिथि, घट स्थापना शुभ मुहूर्त और महत्व

फैमिली गुरु: इस तरह की बिंदी करेगी आपको सूट और ऐसे दिलवाएगी धन दौलत

Tags