Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018 Bhog: मां भगवती के नौ रूपों को लगाएं ये खास भोग, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं

Navratri 2018 Bhog: मां भगवती के नौ रूपों को लगाएं ये खास भोग, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं

Navratri 2018 Bhog: 18 मार्च से चैत्र के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. इन नौ दिनों में मां भगवती के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. अगर मां भगवती के नौ रूपों को प्रसन्न करना हो तो प्रत्येक दिन मां को खास प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. जिससे माता अपने श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी करती हैं.

Navratri 2018 after Holi
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2018 09:27:50 IST

नई दिल्ली. चैत्र के नवरात्रि इस बार 18 मार्च को शुरू हो रहे हैं. साल भर के सबसे पवित्र दिन माने जाने वाले इन नौ दिनों में मां भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां के नौ रूपों की पूजा के दौरान अलग अलग खास पकवानों के भोग लगाए जाते हैं. ज्योतिषी के अनुसार सच्चे मन से भगवान को जो भी अर्पित कर दिया जाए वे उसे जरूर स्वीकार कर भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस नवरात्रि मां को किस प्रसाद का भोग लगाएं.

पहला नवरात्र – शैलपुत्री
इस दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना की जाती है. शैलपुत्रि को सफेद रंग खूब भाता है इसीलिए इनकी पूजा के दौरान सफेद पकवानों का भोग लगाएं.

दूसरा नवरात्र – ब्रह्मचारिणी

नवरात्रि के दूसरे दिन मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ब्रह्मचारिणी मां को चीनी, मिश्री और दूध से बनी मिठाई खूब पसंद हैं. इसीलिए इस दिन दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं.

तीसरा नवरात्र – चंद्रघंटा
मां भगवती का तीसरा रूप चंद्रघंटा देवी का होता है. मां चंद्रघंटा को दूध व सफेद रंग की मिठाईयां खूब प्रिय होती हैं.

चौथा नवरात्र – कुष्मांडा
नवरात्र का चौधा दिन कुष्मांडा देवी का होता है. इस खास दिन देवी को गुड़, शक्कर और शुद्ध घी से बने मालपुए का भोग लगाएं. इससे मां कुष्मांडा जल्दी प्रसन्न होंगी.

पांचवा नवरात्र- स्कंदमाता
मां का पांचवा रूप स्कंदमाता का होता है. स्कंदमाता देवी के भोग में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. मां स्कंदमाता को केला फल खास
इसलिए आप इस दिन केले से तैयार होने वाले व्यंजन बना सकते हैं.

छठा नवरात्र – कात्यायिनी
नवरात्र के नौ पवित्र दिनों में छठे दिन मां कात्यायिनी की पूजा की जाती है. इस खास दिन मां को शहद व शहद का प्रयोग किए जाने वाले व्यंजन का भोग लगाया जाता है.

सांतवा नवरात्र – कालरात्रि
मां भगवती के सांतवा रूप कालरात्रि देवी है. ये सभी रूपों में सबसे भंयकर और शक्तिशाली रूप है. मां भगवती के सांतवे रूप देवी कालरात्रि को गुड़ और उससे बनें व्यंजन पसंद है इसीलिए ऐसे खास पकवानों का भोग तैयार करें.

आंठवा नवरात्र – महागौरी
नवरात्र के आंठवे दिन महागौरी की पूजा की जाती है. कुछ लोग आंठवे दिन ही कन्या पूजन करते हैं. महागौरी को नारियल का प्रसाद खूब प्रिय होता है.

नौवा नवरात्र – मां सिद्धिदात्री
नौवां दिन नवरात्र का आखिरी दिन होता है. इस दिन भोग में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. लेकिन सिद्धिदात्री मां को सफेद तिल और तिल से बने पकवान खूब भाते हैं.

केरल: काली माता के अभिषेक के लिए मंदिर के बाहर नोटिस लगाकर मांगा गया रक्त दान

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल नहीं करेंगे शादी, ये रही वजह

Navratri 2018: 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि, जानें घटस्थापना मुहूर्त और महत्व

 

Tags