Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2019 Day 6 Katyayani Highlights: देशभर में नवरात्रि की धूम, छठे दिन दुर्गा मां के कात्यायनी रूप की होगी पूजा, जानें पूजा विधि, व्रत कथा और भोग समेत पूरी जानकारी

Navratri 2019 Day 6 Katyayani Highlights: देशभर में नवरात्रि की धूम, छठे दिन दुर्गा मां के कात्यायनी रूप की होगी पूजा, जानें पूजा विधि, व्रत कथा और भोग समेत पूरी जानकारी

Navratri 2019 Day 6 Katyayani Highlights: देशभर में नवरात्रि की धूम है और इस दौरान भक्त जन मां दुर्गा के 9 रूपों की एक-एक करके पूजा-अर्चना कर रहे हैं. आज यानी 3 अक्टूबर को दुर्गा माता के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना हुई है. वहीं कल यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना होगी. जानें मां कात्यायनी की पूजा कैसे और किस मुहूर्त में करें और साथ ही किन मंत्रोच्चराण से मां कात्यायनी को प्रसन्न करें.

Navratri-2019-Day-6-Katyayani-LIVE-Updates
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2019 14:05:01 IST

नई दिल्ली. Navratri 2019 Day 6 Katyayani Highlights: उत्तर भारत समेत देशभर में नवरात्रि का धूम मची हुई है. आज पांचवां दिन है और भक्त जन दुर्गा माता के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने के साथ ही भोग भी लगा चुके हैं. कल यानी शुक्रवार को नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना होगी. माना जाता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा करने से लोगों को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जैसे चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है और उनके जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में दुर्गा माता के मां कात्यायनी रूप की पूजा कैसे और किस मुहूर्त में करें. साथ ही जानेंगे कि मां कात्यायनी को कैसे भोग लगाएं और किन मंत्रोच्चारण का स्मरण करें.

माना जाता है कि जिन कन्याओं की शादी में बाधा आ रही है या जिन्हें मनचाहे वर की कामना है, वे नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की उपासना जरूर करें, इससे उन्हें मनचाहा वर मिलेगा. मां कात्यायी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का उच्चारण जरूर करें- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Tags