Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2019 September: शारदीय नवरात्रि 2019 29 सितंबर से शुरू, जानिए कलश स्थापना, समय, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत पूरी जानकारी

Navratri 2019 September: शारदीय नवरात्रि 2019 29 सितंबर से शुरू, जानिए कलश स्थापना, समय, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत पूरी जानकारी

Navratri 2019 September, Shubh Muhurat Ghatasthapana Samay Puja Vidhi: शारदीय नवरात्रि के पर्व का हिंदुओं में खास मान्यता है. शारदीय नवरात्रि की तैयारी लंबे समय से की जाती है. शारदीय नवरात्रि 29 सिंतबर से शुरू होगी जो कि 8 अक्टूबर तक रहेगी. तो जानते हैं पूजन अर्चन, शुभ मुहूर्त कलश स्थापना के बारे में.

Navratri 2019 September
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2019 12:24:39 IST

नई दिल्ली. Navratri 2019 September: शरद नवरात्रि 2019 सितंबर के अंतिम सप्ताह में 29 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर को समाप्त होगी. मानसून और शरद ऋतु नवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण नवरात्रि है जो दिव्य स्त्री शक्ति, देवी दुर्गा को समर्पित है. इस पर्व में नौ रातों तक उपवास रखने का उत्सव, मां दुर्गा का आह्वान, कन्या पूजन, दुर्गा पंडालों का भ्रमण और काफी कुछ किया जाता है. इसकी तैयारी में महिलाएं और घर का हर सदस्य लग जाता है. नवरात्रि से पहले घर में साफ सफाई की जाती है.

यह हिंदू धर्म में व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है, यह देवी दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है. यह उत्सव देवी दुर्गा के पारंपरिक अनुष्ठान (पूजा विधी) के साथ शुरू होता है, जिसे घटस्थापना पूजा कहा जाता है, जिसे कलश स्थापन भी कहा जाता है. घटस्थापना मुहूर्त नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि (पहले दिन) पर पड़ता है. यह नौ दिनों की उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है और शुभ मुहूर्त या शुभ मुहूर्त पर किया जाना महत्वपूर्ण है.

https://www.youtube.com/watch?v=jSNZNv_36Yw

इस बार घटस्थापना मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक है. आप 1 घंटे 27 मिनट के बीच घटस्थापना या कलश स्थापना कर सकते हैं. इसे शुभ मुहूर्त पर करना अनिवार्य है.

नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो नौ रातों (और दस दिनों) तक हर साल शरद ऋतु में मनाया जाता है. समारोहों में मंच की सजावट, किंवदंती का पुनरावृत्ति, हिंदू धर्म के शास्त्रों का जाप शामिल है. नौ दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं.

गुरु मंत्र: खराब बृहस्पति को अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guruwar Ke Totke: शादी में आ रही बाधाएं दूर करेंगे गुरुवार के टोटके, विष्णु जी की कृपा से बरसेगा धन

Tags