Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Pitru Paksh 2021 : पितृ पक्ष में ये संकेत बेहद शुभ, जानिए इसका मतलब

Pitru Paksh 2021 : पितृ पक्ष में ये संकेत बेहद शुभ, जानिए इसका मतलब

दिल्ली. पितृ पक्ष ( Pitru Paksh 2021 ) का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में अपने पितरो को तर्पण देने की अलग ही मान्यता है. पितृ पक्ष के दौरान कुछ संकेतों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है और इनका मतलब है कि आपके पितृ आपसे संतुष्ट है और आपको धन लाभ होने वाला […]

Pitru Paksh 2022
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2021 21:17:03 IST

दिल्ली. पितृ पक्ष ( Pitru Paksh 2021 ) का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में अपने पितरो को तर्पण देने की अलग ही मान्यता है. पितृ पक्ष के दौरान कुछ संकेतों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है और इनका मतलब है कि आपके पितृ आपसे संतुष्ट है और आपको धन लाभ होने वाला है.

ये हैं पितृ पक्ष के शुभ संकेत

पितृ पक्ष के दौरान इन चीज़ों का देखा जाना काफी शुभ माना जाता है और इनके दिखने से यह माना जाता है कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.

– कौए के लिए रखा गया भोजन यदि कौए आकर खा लें तो यह संकेत होता है कि आपके पितृ आपसे संतुष्‍ट हैं और वे आपके द्वारा दिए गए भोजन को ग्रहण कर रहे हैं.

– पितृ पक्ष के दौरान कौए का घर की छत पर आकर बैठने को पितरों का आशीर्वाद माना जाता है. ऐसा होने का मतलब है कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.

– यदि कौआ सूखा तिनका लाते दिखे तो यह भी पैसा मिलने का संकेत है. इसके अलावा कौआ फूल-पत्‍ती लाता दिखे तो इसका मतलब है कि आप पितरों से जो भी मांगेंगे वह मनोकामना पूरी हो जाएगी.

– कौए का धूल में लिपटा होना भी अचानक पैसे मिलने का संकेत है.

– कौए का अनाज के ढेर पर बैठे हुए दिखने का मतलब है आपके घर में सुख-समृद्धि आने वाली है.

– गाय और कौए का एक साथ दिखना भी अच्‍छा होता है. यदि कौआ गाय की पीठ पर बैठकर उसे चोंच से रगड़ते दिखे तो इसका मतलब है कि घर में बहुत बड़ी ख़ुशी आने वाली है.

– वहीं कौए का सुअर पर बैठे दिखना आपके अमीर होने का संकेत है.

 

यह भी पढ़ें :

GDP 2021 : ADB ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, कोरोना की दूसरी लहर को ठहराया जिम्मेदार

ONGC Recruitment 2021: ओएनजीसी ने निकाली विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा पा सकतें हैं नौकरी

 

Tags