Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ravivar ke Totke: किस्मत खोल देंगे रविवार के चमत्कारी टोटके, घर की तिजौरी पर होगा भगवान कुबेर का वास

Ravivar ke Totke: किस्मत खोल देंगे रविवार के चमत्कारी टोटके, घर की तिजौरी पर होगा भगवान कुबेर का वास

Ravivar ke Totke: अगर लगातार धन संकट से जूझ रहे हैं या घर में दरिद्रता का वास हो चुका है तो रविवार के दिन इन परेशानियों के लिए कुछ असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे.

How to Make Money: Tips to solve Money Problems for better Future Dhan Kamane ke Upay totke goddess laxmi shine Your luck
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2019 18:33:14 IST

नई दिल्ली. हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि वह जीवन में अपार धन और यश की प्राप्ति करे साथ ही घर में सुख-शांति की बढ़ोतरी हो. इसके लिए व्यक्ति लगातार मेहनत भी करता है लेकिन उसकी हसरतें भी पूरी नहीं होती. कड़े संघर्ष के बाद किसी तरह पैसा तो आता है लेकिन किसी न किसी बहाने से तुरंत वापस निकल जाता है. ऐसे में न धन बचता है और न ही धैर्य.

साथ ही इंसान की मानसिक हालात पर भी बात गहरी पड़ती जाती है. ऐसे में इन परेशानियों से उभरने के लिए रविवार के कुछ असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे.

रविवार के दिन सूर्य पूजा का भी विधान बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य भगवान को जल अर्घ्य देने से व्यक्ति की सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसलिए रविवार के दिन पूजा करें और जल अर्घ्य जरूर दें.

https://youtu.be/REjQOoOLy_A

जानें असरदार टोटके

1. घर में जो भी महिला सुबह के समय सूर्योदय से पहले उठ जाए, वह रविवार समेत प्रतिदिन तांबे के लौटे में जल भरकर घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़क दे. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी भी दरिद्रता प्रवेश नहीं करती.

2. अगर पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो रविवार के दिन घर में नई झाड़ू खरीद कर लाएं और अगली सुबह तीनों झाड़ुओं को देवी के मंदिर में चुपचाप रख दें. इन्हें रखते समय ध्यान रहे कि आपको कोई टोक न दे.

3. रविवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बना चौमुखा दीप जलाएं. ऐसा करने से धन लाभ होगा है और भंडार में बढ़ोतरी होती है. वहीं धन हानि की समस्या दूर करने के लिए रविवार के दिन किसी सरोवर या नदी में मछलियों को आटे की गोली खिलाएं.

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mangalwar Hanuman Ji Puja Vidhi: हनुमान जी की इस विधि से करें मंगलवार को पूजा, घर में आएगी खुशहाली, बाहर होगी तंगहाली

Tags