Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Savan Shivratri 2019: इन चीजों से करें शिवजी को प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा वर

Savan Shivratri 2019: इन चीजों से करें शिवजी को प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा वर

Savan Shivratri 2019: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. 17 जुलाई से 15 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा जिसमें हर सोमवार को शिवजी की पूजा की जाती है. कहा जाता है शिवजी को खुश करने से कुवांरी लड़कियों को मनचाहा पति मिलता है. चलिए जानते हैं इस शिवरात्री क्या करें जिससे भगवान शिव खुश हो जाएं.

Somwar Ke Upay: Lord Shiva bholenath Monday Tips remove Your all Money problems
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2019 19:51:38 IST

नई दिल्ली. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. 17 जुलाई से 15 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा जिसमें हर सोमवार को शिवजी की पूजा की जाती है. लेकिन इस महीने में महाशिवरात्री को त्योहार भी मनाया जाता है. इस दिन कावंडिए भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्री मनाई जाएगी, इस साल ये 30 जुलाई को मनाया जाएगा. वैसे तो हर साल पूरे 12 शिवरात्री होतें है लेकिन उनमें से सबसे महत्वपूर्ण इस शिवरात्री को मनाया जाता है. कहा जाता है शिवजी को खुश करने से कुवांरी लड़कियों को मनचाहा पति मिलता है. चलिए जानते हैं इस शिवरात्री क्या करे जिससे शिव खुश हो जाएं.

सबसे पहले शिवजी की पूजा के लिए उनका पसंदिदा चंदन लगाए क्योंकि चंदन दिमाग शांत रखता है और शिवजी को भी काफा पसंद आ जाएंगे. इसलिए भोले बाबा को चंदन का टिका लगाएं.
हल्दी शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है. इसे अर्पित करने से भगवान खुश होते हैं.
धतूरा और बेल पत्र भगवान शिव को काफी पसंद है सोमवार को इन्हें चढाने से पूरी प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं.
इसके अलावा शिवजी को इत्र भी चढ़ाया जाता है जिससे शिवजी काफी खुश होते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=fvfLjQpL9Bk

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार साल 2019 में नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी में किसकी बनेगी सरकार !

गुरु मंत्र: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जानिए भगवान श्री कृष्ण को क्यों कहा जाता है रसिया और छलिया

Tags