नई दिल्ली. सोमवार के दिन शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि अगर शिव जी अपने किसी भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उनके जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं और उनकी सभी कामना पूर्ण होती हैं. वहीं सोमवार को शिव जी की पूजा से विवाह, रोजगार और धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं. ऐसे में अगर आप भी इन परेशानियों से घिरे हुए हैं तो सोमवार को कुछ असरदार टोटके करने से इसका हल मिल जाएगा. जानिए सोमवार के असरदार उपाय और टोटके जिन्हें अपनाने के बाद बरसेगी भोलेनाथ की कृपा.
सोमवार को किए जाने वाले धनवान बनने के असरदार उपाय और टोटके
अगर किसी शख्स को धन की चाहत है तो हर सोमवार मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. यह टोटका आप किसी भी करीबी तलाब के पास जाकर कर सकते हैं. मान्यता है कि शिव जी की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है और जीवन में आर्थिक धन की प्राप्ति होती है.
विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने का असरदार उपाय
अगर विवाह से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो सोमवार के दिन ध्यान से पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध जरूर चढ़ाएं. माना जाता है कि शिव जी इस उपाय को करने से जल्द शादी का योग बनता है.
संकट दूर करेगा सोमवार का ये टोटका
अगर व्यक्ति को सभी संकटों से छुटकारा चाहिए तो सोमवार के दिन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाए. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियां दूर होती हैं. वहीं इस दिन गरीब लोगों को भोजन कराने से घर के अंदर कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.