Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार का ये चमत्कारी टोटका चमका देगा किस्मत, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार का ये चमत्कारी टोटका चमका देगा किस्मत, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shukrawar Ke Totke: अगर लगातार आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कई असरदार टोटके बताए गए हैं जिन्हें बिना टोक पूरा कर लिया मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसेगी और किस्मत खिल जाएगी.

Labh Panchami 2019
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2019 06:41:40 IST

नई दिल्ली. हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे जीवन में अपार धन की प्राप्ति हो और मान-सम्मान मिले. साथ ही परिवार में सब कुशल मंगल चलता रहे. इसके लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत भी करता है लेकिन कई बार लगातार असफलताएं निराश करना शुरू कर देती है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव इंसान की मानसिक स्थिति पर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की किसी परशेनियों से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है. अगर इन्हें आपने बिना टोक पूरा कर लिया मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसेगी.

अगर आप आर्थिक लेनदेन में फंसे हैं तो शुक्रवार के दिन अपने घर में रात 10 बजे चौकी पर एक कलश रख दें. कलश पर शुद्ध केसर और स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. जिसके बाद कलश में जल भरकर रख दें.

फिर कुछ मात्रा में चावल, दूर्वा और 1 रुपया कलश में डाल दें. एक छोटी प्लेट में चावल भरकर चौकी के ऊपर रखे कलश में रख दें. जिसके बाद श्रीयंत्र की स्थापना करें और चौमुखी दीपक जलाकर कुमकुम और चावल की पूजा करें. कलश के पूजन के बाद मां लक्ष्मी का 10 मिनट तक ध्यान करें.

मान्यता है कि शुक्रवार के दिन जो भी व्यक्ति मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा के अतिरिक्त यह उपाय करता है उसकी परेशानियों का हल जल्द निकलता है. ऊपर जिस टोटके के बारे में बताया गया है इसे अपनाने से व्यक्ति के जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परिवार में सुख-सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है. साथ ही घर के किसी भी सदस्य को जीवन में आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता है.

Somwar Shiv Ji Puja Vidhi: शादी होने में आ रही बाधाएं होंगी दूर, चमक जाएगी किस्मत, सोमवार को इस विधि से करें शिव जी का पूजन

Guruwar Ke Totke: शादी में आ रही बाधाएं दूर करेंगे गुरुवार के टोटके, विष्णु जी की कृपा से बरसेगा धन

Tags