Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली के रात से ही शुरू हो जाएगा सूतक काल, जानें टाइमिंग

दिवाली के रात से ही शुरू हो जाएगा सूतक काल, जानें टाइमिंग

नई दिल्ली. हर साल दीपावली के मौके पर सूर्यग्रहण पड़ता है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं रहती हैं. दीपावली का पर्व कब मनाया जाएगा? और प्रतिपदा के दिन पड़ने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन किस तरह किया जाएगा ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे. इसके अलावा ग्रहण […]

Surya Grahan
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 19:20:10 IST

नई दिल्ली. हर साल दीपावली के मौके पर सूर्यग्रहण पड़ता है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं रहती हैं. दीपावली का पर्व कब मनाया जाएगा? और प्रतिपदा के दिन पड़ने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन किस तरह किया जाएगा ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे. इसके अलावा ग्रहण में क्या करना है और क्या नहीं करना है, ये सभी ऐसे सवाल हैं जो जितने मुंह उतनी बातें का हिसाब रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सभी शंकाओं का समाधान बताने जा रहे हैं.

इस साल कब है सूर्यग्रहण?

इस साल दीपावली के दिन प्रथम पूज्य गणपति और मां लक्ष्मी का पूजन 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार की शाम 4.44 बजे के बाद किसी भी अच्छे मुहूर्त में किया जाएगा. 24 अक्टूबर 2022 की शाम 4.44 बजे के पहले चतुर्दशी की तिथि है. भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण का स्पर्श 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को 4:31 बजे रहेगा और मध्य 5:14 बजे एवं मोक्ष 5:57 पर होने वाला है. इस बार भारत सहित कई देशों में सूर्य ग्रहण दिखेगा. ऐसे में आपको ग्रहण काल को लेकर कभी भी भयभीत नहीं होना. क्योंकि विद्वान इसे सिद्ध काल की संज्ञा भी देते हैं. यह समय आपके लिए भी काफी शुभ हो सकता है जिसमें केवल हरि नाम का जाप करना चाहिए. इससे आपको सफलता के सारे मार्ग दिखाई देंगे.

सूतक काल का समय

25 अक्टूबर को भारत में जो सूर्य ग्रहण लगेगा, वह आंशिक ग्रहण होगा लेकिन इसका असर देश भर में देखने को मिलेगा. बता दें, ग्रहण के समय सूतक काल 12 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है. ऐसे में इस साल ग्रहण का सूतक काल भोर में सुबह 4 बजे के बाद मान्य होगा. इसलिए गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा और भाई दूज भी इसी दिन मनाई जाएगी.

 

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र