नई दिल्ली. भविष्य में होने वाले बदलाव को जानने के लिए हस्तरेखा, कुंडली और न्यूमरोलॉजी की मदद ली जाती है. टैरो कार्ड के द्वारा चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. जानी मानीं टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे बता रही हैं कि इस साप्ताह (11 फरवरी से 17 फरवरी 2018 राशिफल) किन बातों सावधानी बरतनी है, कौन सा रंग, नंबर आपके लिए शुभ होगा.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. निवेश में वृद्धि होगी. प्रेम सम्बंध की तरफ से आपको अधिक मेहनत करनी होगी तभी जीवन में सुख एवं शांति महसूस कर सकते हैं. किसी ना किसी प्रकार की ऐंजाइयटी आपके लिए सेहत में बाधा बन सकती है. इस सप्ताह यात्राओं करने से बचाव करें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में किसी विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं. आपको कोई एक्स्पर्ट जीवन में शुभ राय दे सकते हैं.
शुभ दिन : 12,13,17
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : घर परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. लव लाइफ में भी सर्प्राइज गिफ्ट मिल सकता है. जीवन में सुख एवं शांति रहेगी. कार्य क्षेत्र में एक बैलेन्स बना कर चलें तभी शुभ होगा. आर्थिक व्यय के योग अधिक हैं, थोड़ा सा संभल कर चलें. खान पान पर ध्यान रक्खें, पेट से सम्बंधित दिक्कतें आ सकती हैं. यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे एवं कोई अच्छे रिज़ल्ट देंगी. परिवार में बात चीत के जरिए आप कई समस्याओं को सुलझा पाएंगे. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर नींद में ख़लल पड़ेगा.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कार्य क्षेत्र में बहुत शुभ परिणाम मिल सकते हैं. आप अपने व्यवहार के द्वारा बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे. युवा वर्ग से भी सपोर्ट अच्छा मिलेगा. आर्थिक निवेश शुभ परिणाम देंगे. किसी महिला की सलाह की वजह से सेहत में भी अच्छे सुधार सम्भव हैं. परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर थोड़ी सी चिंता हो सकती है. लव लाइफ में धीरे धीरे सुधार आएगा . इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम मिलेंगे. सप्ताह के अंत में सुखद अनुभव रहेगा
शुभ दिन : 12,14,16,17
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : प्रेम सम्बंध मधुर रहेंगे एवं जीवन में रोमान्स भी बरक़रार रहेगा. विवाह के योग भी आप में से कुछ एक के लिए बन रहे हैं. संतान सम्बंधित खुशखबरी भी मिलेगी. कार्य क्षेत्र में सुखी रहेंगे एवं रिलैक्स भी रहेंगे. धन के भी शुभ संयोग इस सप्ताह आपके लिए बन रहे हैं. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं से फ़ायदे अच्छे होंगे. किसी महिला की सेहत को लेकर चिन्तित रहेंगे. सप्ताह के अंत में कोई सुखद समारोह हो सकता है एवं आप अपने परिवार एवं मित्रों के साथ शुभ समय बिताएंगे
शुभ दिन : 11,13,16,17
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : प्रेम सम्बंध सुखद अनुभव दिलवाएंगे एवं जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह शिफ्ट करने के बारे में भी सोच सकते हैं. आर्थिक उन्नति के अवसर अच्छे हैं और कहीं से अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. संयम एवं समझदारी से काम लेंगे तो कार्य क्षेत्र में भी उन्नति होगी. परिवार में सुख एवं शांति बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको बहुत सारे मौके मिलेंगे. यात्राओं को इस समय बचाव ही करें तो बेहतर होगा. किसी मां जैसी महिला की सलाह आपके लिए शुभ परिणाम रहेंगे.
शुभ दिन : 11,13,15,17
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : कार्य क्षेत्र में आप पूरी तरह से कंट्रोल में रहेंगे एवं आपको पता रहेगा की आप अपने प्राजेक्टस को अच्छी तरह से शुभ स्तिथियों में लाने में सक्षम रहेंगे. आर्थिक व्यय के योग अधिक हैं एवं महिलाओं पर व्यय अधिक इस सप्ताह हो सकता है. सेहत आपकी बहुत अच्छी रहेगी. परिवार में किसी युवा को लेकर चिंतित रह सकते हैं. इस सप्ताह यात्राओं को ना ही करें तो बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में कुछ उतार चड़ाव जिन्दगी में महसूस कर सकते हैं.
शुभ दिन : 12,14,17
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : प्रेम सम्बंध में महिलाओं की सलाह एवं उनके आशीर्वाद से जीवन रोमांटिक रहेगा. आर्थिक उन्नति के अवसर भी शुभ हैं एवं निवेश भी शुभ फल देंगे. कार्य क्षेत्र में थोड़ा सा संभाल कर चलें क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही आपके लिए खतरनाक हो सकती है. इस सप्ताह सेहत में बहुत ज्यादा सुधार नजर आएगा. परिवार में कोई नए कार्य शुरू हो सकते हैं एवं जीवन में सफलता भी मिल सकती है. यात्राओं को तभी करें जब आप भविष्य के बारे में सोच कर निर्णय ले पाएं. सप्ताह के अंत में कोई ख़ुश खबारी आपको मिल सकती है
शुभ दिन : 11,14,15,17
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर ) : लव लाइफ़ में रोमांस एवं सुख शांति बनी रहेगी. आप पार्टी मूड में रहेंगे. आप में से कुछ एक के लिए विवाह के भी शुभ संयोग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में हालांकि थोड़ा सा बंधन महसूस कर सकते हैं. आर्थिक व्यय की स्तिथियां भी काफी अधिक रहने वाली हैं. जोश में आकर कुछ निवेश भी कर सकते हैं लेकिन आपको इस समय कोई भी नया निवेश नहीं करना चाहिए. सेहत की तरफ़ भी ध्यान अवश्य दें. घर परिवार में खुशियां दस्तक दे सकती है एवं कोई विवाह आयोजन में शामिल होने की स्तिथियां भी बन रही हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा काफी सफलता मिल सकती है. सप्ताह के अंत में शुभ परिणाम मिलेंगे एवं आप अपने जीवन में भविष्य के बारे में सोच कर थोड़ा प्लानिग भी करेंगे.
शुभ दिन : 11,15,16,17
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग बनते जाएंगे. जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. प्रमोशन आदि के भी अच्छे संयोग बन सकते हैं. आर्थिक व्यय की स्तिथियां बढ़ती जाएंगी, इस तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है. लव लाइफ में भी ऐंज़ाइयटी रहेगी. आप किसी बात को लेकर चिन्तित रह सकते हैं. सेहत में सुधार अवश्य रहेगा. परिवार में जश्न का आयोजन हो सकता है एवं आपकी सूझ बुझ की तारीफे होंगी. इस सप्ताह यात्राओं के कई मौके आपको मिलते जाएंगे एवं उनमे सफलता भी मिलेगी.
शुभ दिन : 12,14,15,16
मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : कार्य क्षेत्र में किसी ऐसे व्यक्ति से आपको मदद मिल सकती है जिन्होंने मेहनत कर समाज में एक स्थान प्राप्त किया हो. आर्थिक उन्नति के भी शुभ अवसर आपको इस पूरे सप्ताह मिलते जाएंगे. कलात्मक कार्यों में निवेश फायदेमंद हो सकते हैं लव लाइफ़ में ऐंज़ाइयटी रहेगी एवं थोड़ा सा व्याकुल रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. परिवार में कोई नया कार्य शुरू हो सकता है. बच्चों से सम्बंधित ख़ुश खबरी भी आपको इस सप्ताह मिल सकती है. सप्ताह के अंत में शुभ संयोग बनेंगे. यात्राओं को इस सप्ताह ना करें तो ही ठीक होगा
शुभ दिन : 12,13,14,17
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : कार्य क्षेत्र में पिछली की गयी सारी मेहनत आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी. इस सप्ताह आप अपने अवरोधों को आसानी से पार कर पाएंगे. लव लाइफ में भी खुशियां दस्तक दे रहीं हैं. संतान से खुशखबरी भी मिल सकती है. व्यय लेकिन अधिक रहेगा एवं इस तरफ़ आपको ध्यान देना चाहिए. परिवार में प्रॉपर्टी आदि को लेकर कुछ कष्ट सम्भव है. यह सप्ताह यात्राओं के लिए शुभ नहीं रहेगा. सप्ताह अंत में कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है.
शुभ दिन : 11,12,14,17
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग पूरे सप्ताह आपके लिए बनते जाएंगे. सेहत में धीरे धीरे सुधार सम्भव है. कार्य क्षेत्र में थोड़ा सा रिस्क लेना सीखिए तभी कुछ हासिल कर पाएंगे. लव लाइफ़ में आपके लिए थोड़ा सा अवरोध उत्पन्न होते रहेंगे, आपको लगेगा की समाजिक स्तिथियां एवं आपके पार्टनर आप पर ज्यादा हावी होने की कोशिश कर रहे हैं. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. यात्राओं से बचाव करें तो ठीक होगा अन्यथा कुछ कष्ट सम्भव हैं.
शुभ दिन : 13,15
ये भी पढ़े
टैरो राशिफल, 9 फरवरी 2018: कुंभ राशि वालों को खुशखबरी तो वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है बुरी खबर
Vijaya Ekadashi 2018: ये है विजय एकादशी की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व