Tulsi Signs: हिन्दू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और इसकी पूजा घर की समृद्धि और शांति से जोड़ी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पौधा केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि यह कुछ विशेष संकेतों के माध्यम से पहले ही यह बताने लगता है कि आपके जीवन में शुभ बदलाव आने वाले हैं। तुलसी के ये संकेत सौभाग्य, धन-लाभ और मानसिक शांति से जुड़े होते हैं।

तुलसी का अचानक हरा-भरा होना

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि तुलसी का पौधा अचानक से अधिक हरा-भरा और चमकदार हो जाए, तो यह इस बात का संकेत है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है और जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। यह व्यापार, नौकरी और अटके हुए धन की प्राप्ति के योग का संकेतक माना जाता है।

Operation Midnight Hammer : इजराइल-ईरान जंग में अमेरिका के साथ हुआ बड़ा धोखा, पुराने दोस्त ने छोड़ा साथ…! अब क्या करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप?

तुलसी के पास अपने आप दूर्वा घास उगना

इसी तरह अगर तुलसी के पास अपने आप दूर्वा घास उगने लगे—जो कि भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय मानी जाती है—तो यह घर से विघ्न दूर होने और किसी शुभ कार्य के होने का संकेत होता है। ऐसे समय में दूर्वा को साफ पानी से धोकर तुलसी के साथ दीप जलाकर गणेश जी को अर्पित करना शुभ माना गया है।

तुलसी में समय से पहले मंजरी आना

एक और खास संकेत है तुलसी में समय से पहले मंजरी यानी फूलों का आना। ये मौसम अनुसार ही आते हैं, लेकिन अगर बिना मौसम के मंजरी निकलने लगे तो इसे घर में अन्न-धन की वृद्धि, सुख-शांति और लक्ष्मी आगमन का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसी मंजरी को गंगाजल में भिगोकर भगवान विष्णु को अर्पित करने से तुलसी की ऊर्जा संतुलित रहती है।

तुलसी के पास तितलियां मंडराना

तुलसी के आसपास तितलियों का मंडराना भी शुभता का संकेत है। यह दर्शाता है कि घर का वातावरण देवत्व से भर रहा है। इस समय तुलसी के पास मीठे फूल लगाने से सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ जाती है।

तुलसी की गंध अचानक तेज होना

यदि तुलसी की गंध अचानक तेज हो जाए तो यह संकेत देता है कि घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो रही है और शुद्धता का संचार हो रहा है। ऐसे समय तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर पूरे घर में छिड़काव करने से वातावरण और अधिक पवित्र हो जाता है।

तुलसी का तेजी से बढ़ना

अंतिम लेकिन बेहद महत्वपूर्ण संकेत है तुलसी का बिना ज्यादा देखभाल के तेजी से बढ़ना। यह आपके भाग्य में तेजी से उन्नति और मानसिक शांति आने का प्रतीक है। ऐसे समय तुलसी के पास बैठकर ध्यान करना मानसिक और आर्थिक दोनों स्तरों पर लाभकारी होता है।

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में आया बड़ा मोड़…पहले जारी किए गया आतंकियों का स्केच निकला गलत, जाने कौन है असल गुनहगार?

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।