Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अगर होना चाहते हैं मालामाल तो घर में जरूर अपनाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

अगर होना चाहते हैं मालामाल तो घर में जरूर अपनाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार घर में रखी चीजों का सही जगह पर होने से भी धन का आगमन होता है. घर में सहीं ढंग से रख-रखाव से सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में खुशियां आती हैं. आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे कुछ असरदार तरीके जिन्हें अपनाकर आप मालामाल हो जाएंगे.

vastu tips for making your life good
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2018 05:06:40 IST

नई दिल्ली: अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनके हाथों में रूपया-पैसा नहीं रूकता है. ऐसे में जैसे ही आपकी जेब में धन आता है वैसे ही वापस खर्च हो जाता है. कई बार धन न रूकने की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. दरअसल, वास्तु के अनुसार घर में रखी चीजों का सही जगह पर होने से भी धन का आगमन होता है. घर में सहीं ढंग से रख-रखाव से सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में खुशियां आती हैं. घर-परिवार के लोगों को खुश देखकर मां लक्ष्मी भी खुश हो जाती हैं जिस वजह से घर में कई प्रकार से धर बरसना शुरू हो जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे कुछ असरदार तरीके जिन्हें अपनाकर आप मालामाल हो जाएंगे.

अगर आप चाहते हैं कि घर में धन की कमी न आए तो इसके लिए ध्यान रखें कि किचन में डस्टबिन, झाड़ू, वॉशिंग मशीन और मिक्सर गाइंडर न रखें. दरअसल ऐसी मान्यता है कि घर का किचन अग्नि को दर्शाता है और किचन में इन चीजों के होने से घर का धन बाहर चला जाता है. इसके अलावा करियर में सफलता के मौके भी कम हो जाते हैं. वहीं घर की दरवाजे बनवाते समय भी ध्यान रखें कि दरवाजे 2, 4, 6, 8 के नंबर में हों. इसके साथ ही घर का मुख्य दरवाजा अगर सिंगल, डबल औक ट्रिपल फोल्डर में होगा तो इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. अगर घर का कोई दरवाजा टूटा है तो उसे तुरंत बनवा लें.

वहीं अगर आपके घर के पानी की बोरिंग सही दिशा में नहीं हुई है तो घर में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो दक्षिण-पश्चिम कोने में जरूर लगाएं. वहीं अगर आपको लगने लगा है कि घर में पहले से अधिक आर्थिक समस्या होने लगी है तो तो वास्तु के अनुसार घर के साउथ वेस्ट कोने में एक भारी वजन की मेटल की कोई चीज रख दें. इससे धन आने के नए साधन बनते हैं. वहीं ध्यान रखें कि घर के उत्तरी भाग में नीला रंग होना चाहिए. घर के इस हिस्से में लाल रंग भूलकर भी न लगाएं. वहीं ध्यान रखें कि घर के किचन और टॉयलेट आस-पास कभी न बनवाएं.

घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट, हो सकता है आर्थिक नुकसान

नहीं मिल पा रही मनचाही नौकरी तो जरूर आजमाएं ये असरदार वास्तु टिप्स!

समुद्रशास्त्र के अनुसार आपके पैर होते हैं भाग्य और दुर्भाग्य के सूचक, जानिए कैसे?

 

Tags