Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • सपने में खून और मौत देखना क्या संकेत देता है, जानें इसका मतलब

सपने में खून और मौत देखना क्या संकेत देता है, जानें इसका मतलब

हर कोई सपने देखता है, कुछ सपने खुशी लाते हैं तो कुछ डर और चिंता। अक्सर सपनों में खून या मर्डर देखना हमें परेशान कर देता है। स्वप्न शास्त्र

blood and death in dream
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 01:08:06 IST

नई दिल्ली: हर कोई सपने देखता है, कुछ सपने खुशी लाते हैं तो कुछ डर और चिंता। अक्सर सपनों में खून या मर्डर देखना हमें परेशान कर देता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली घटनाएं हमेशा सच नहीं होतीं, लेकिन उनके अपने मतलब जरूर होते हैं। आइए जानते हैं, सपनों में मौत और खून देखने का क्या मतलब हो सकता है।

1. खुद की मौत का सपना देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में खुद को मरते हुए देखते हैं तो ये शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी उम्र लंबी होगी और आने वाली मुसीबतें टल जाएंगी। साथ ही, धन लाभ और मनोकामना पूर्ति के संकेत भी मिलते हैं।

2. परिजनों की मौत को देखना

अगर आप सपने में किसी करीबी परिजन की मौत देखते हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी उम्र बढ़ेगी और उनके जीवन में कोई नई शुरुआत होगी। बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक हो सकता है और आपको करियर में अच्छी खबर मिल सकती है।

3. जहर से मरते देखना

सपने में किसी को जहर पीकर मरते देखना डरावना लग सकता है, लेकिन यह सपना तड़पकर मौत की ओर इशारा करता है। ऐसे सपने के बाद मंदिर जाकर शिवजी को जल चढ़ाना शुभ माना जाता है।

4. खुद को रोता हुआ देखना

सपने में खुद को रोता हुआ देखना शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपकी कोई योजना जल्द ही पूरी हो सकती है और आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपनों को देखकर डरने की बजाय उन्हें समझने की कोशिश करें, क्योंकि हर सपना कुछ कहता है।

 

ये भी पढ़ें: घर के मंदिर में इस चीज को रखने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे, धन लाभ से लेकर बरसती है भगवान की कृपा

ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति ने 55 नामों पर लगाई मुहर, ये है संभावित लिस्ट