Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • प्‍यार करने पर आये तो हर हद पार कर जाते हैं इस राशि के लोग, जानिए सबसे ज्‍यादा रोमांटिक राशियां!

प्‍यार करने पर आये तो हर हद पार कर जाते हैं इस राशि के लोग, जानिए सबसे ज्‍यादा रोमांटिक राशियां!

नई दिल्ली: ज्‍योतिष शास्त्र में हर राशियों की कुछ खासियतें बताई हैं, इसके अनुसार कुछ राशियों को बेहद ही रोमांटिक बताया गया है. इन राशियों वाले लोग बहुत खुले स्‍वभाव के और खासे रोमांटिक होते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग प्‍यार में हर हद को पार कर जाते हैं. इनके जिंदगी में लव लाइफ, […]

प्‍यार करने पर आये तो हर हद पार कर जाते हैं इस राशि के लोग, जानिए सबसे ज्‍यादा रोमांटिक राशियां!
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 15:27:27 IST

नई दिल्ली: ज्‍योतिष शास्त्र में हर राशियों की कुछ खासियतें बताई हैं, इसके अनुसार कुछ राशियों को बेहद ही रोमांटिक बताया गया है. इन राशियों वाले लोग बहुत खुले स्‍वभाव के और खासे रोमांटिक होते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग प्‍यार में हर हद को पार कर जाते हैं. इनके जिंदगी में लव लाइफ, मैरिड लाइफ बहुत ही अहम होती है. इसके साथ ही ये अपने रिलेशनशिप को हमेशा प्‍यार से सराबोर रखने में यकीन करते हैं.

मेष राशि:

मंगल ग्रह के प्रभाव के चलते मेष राशि वाले लोगों में हिम्मत एवं ऊर्जा भरपूर रहती है. अपने प्‍यार के मामले में भी ये लोग बेहद आगे रहते हैं और हमेशा मूड में रहते हैं. इतना ही नहीं ये अपने पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव रहते हैं और अपनी अनदेखी ज़रा भी बर्दाश्‍त नहीं कर पाते हैं. इनके प्‍यार में आमतौर पर भावनाएं कम और शारीरिक आकर्षण ज्‍यादा हावी रहता है.

वृष राशि:

वृष राशि के लोग अपने पार्टनर को बेहद प्‍यार करते हैं और ज्‍यादा से ज्‍यादा समय अपने प्रेमी के साथ बिताने की कोशिश करते हैं. प्यार के मामले में ये लोग बहुत ही इमोशनल होते हैं और अपने प्रेमी को बेइंतहां प्‍यार करते हैं. ये प्‍यार में पहले इमोशंस यानी कि भावनाओं को और बाद में शारीरिक खूबसूरती को महत्‍व देते हैं. लेकिन जब किसी के प्‍यार में पड़ते हैं तो उसकी बहुत ही परवाह करते हैं और उसे हमेशा खुश रखते की कोशिश करते हैं.

 

सिंह राशि:

सिंह राशि के लोग वैसे तो बड़े रौबदार होते हैं लेकिन अपने पार्टनर के मामले में ये बेहद नरम दिल के होते हैं. ये लोग अपने प्‍यार को पाने और खुश रखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ये अपने पार्टनर को खूब प्‍यार करते हैं और जल्‍द से जल्‍द अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करते हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?