Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें : एक इशारे पर जान देने को तैयार थी राम रहीम की ‘सुसाइड सेना’ !

सलाखें : एक इशारे पर जान देने को तैयार थी राम रहीम की ‘सुसाइड सेना’ !

राम रहीम को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. जो राज इस बलात्कारी बाबा ने बरसों तक दबाए रखे. वो अब खुलकर सामने आ रहे हैं. ताजा खुलासा ये कि राम रहीम ने बाकायदा एक सुसाइड सेना बना रखी थी.

Suicide Army, Ram Rahim convicted, Dera Sacha Sauda chief convicted, Ram Rahim convicted in rape case, Ram Rahim case verdict, Ram Rahim Verdict, ram rahim case, Gurmeet Ram Rahim, Dera Violence, Violence in Panchkula, Dera Sacha Sauda, CBI court, Panchkula News, India News Haryana Live, Haryana, india news show, Salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 06:09:23 IST
नई दिल्ली : राम रहीम को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. जो राज इस बलात्कारी बाबा ने बरसों तक दबाए रखे. वो अब खुलकर सामने आ रहे हैं. ताजा खुलासा ये कि राम रहीम ने बाकायदा एक सुसाइड सेना बना रखी थी.
 
जी हां, भक्तों की एक ऐसी टुकड़ी जो उसके इशारे पर किसी की जान ले सकती थी और बाबा इशारा करता तो खुद की जान दे भी सकती थी. राम रहीम सुसाइड सेना को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता था.
 
आलीशान जिंदगी जीने वाला ये बलात्कारी बाबा अब जेल काट रहा है, लेकिन एक वक्त था जब इसकी इजाजत के बिना डेरे में पत्ता तक नहीं हिलता था. बाबा के इशारे पर इसके भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते थे. इस हद तक कि बाबा के इशारे पर अपनी जान तक दे सकते थे और अगर बाबा आदेश कर दे तो किसी की जान ले भी सकते थे. ऐसे सौ या फिर दो सौ नहीं बल्कि 20 हजार से ज्यादा भक्त थे.
 
करीब 20 हजार भक्तों की इस टुकड़ी को भलाई के काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन ये पहचान सिर्फ बाहरी दुनिया के लिए थी. क्योंकि असल काम कुछ और था. राम रहीम के इशारे पर इस ब्रिगेड में भर्ती लोग किसी भी हद तक जा सकते थे. 
 
राम रहीम के इशारे पर महिलाएं तक अपनी जान देने से पीछे नहीं हटती थीं. एक बार तो सैंकड़ों महिलाओं ने आत्मदाह तक करने की तैयारी कर ली थी. अंदाजा लगाइये कि राम रहीम ने कितनी घातक सुसाइड सेना तैयार कर रखी थी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags