Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: UN में ट्रंप की चेतावनी – जरूरत पड़ी तो नॉर्थ कोरिया का नामो निशान मिटा देंगे

सलाखें: UN में ट्रंप की चेतावनी – जरूरत पड़ी तो नॉर्थ कोरिया का नामो निशान मिटा देंगे

किम जोंग की लगातार बयानबाजी और हथियारों के परीक्षण से खेल अब बेहद संगीन हो गया है. मंगलवार को युनाइटिड नेशंस में भाषण देते हुए ट्रंप ने साफ कह दिया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो दुनिया से नॉर्थ कोरिया का नामो निशान मिटा देंगे.

donald trump, north korea, nuclear test, Kim Jong, Kim Jong Un, America, nuclear bomb, Hydrogen Bomb, south korea, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 05:18:05 IST
नई दिल्ली: किम जोंग की लगातार बयानबाजी और हथियारों के परीक्षण से खेल अब बेहद संगीन हो गया है. मंगलवार को युनाइटिड नेशंस में भाषण देते हुए ट्रंप ने साफ कह दिया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो दुनिया से नॉर्थ कोरिया का नामो निशान मिटा देंगे.
 
ट्रंप की चेतावनी को 24 घंटे होने को हैं लेकिन नॉर्थ कोरिया के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े मंच पर पूरी दुनिया के सामने साफ कर दिया कि ज़रूरत पड़ी तो वो नॉर्थ कोरिया को मिट्टी में मिला देंगे. दरअसल अमेरिका के लिए पानी अब नाक से ऊपर बढ़ चुका है.अमेरिका के लिए ये साफ हो चुका है कि किम जोंग को अगर अभी नही रोका गया तो वो पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध की आग में झोंक देगा.
 
 
ट्रंप के तेवर से साफ है कि अमेरिका इस बार एक्शन के मूड में है और तानाशाह की छोटी सी गलती नॉर्थ कोरिया की तबाही की वजह बन सकती है. क्योंकि जिस पड़ोसी पर तानाशाह गुरूर करता था. अब किम जोंग से वही चीन खफा है. साथ ही चीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढता जा रहा है. ऐसे में साफ है कि आने वाले दिन किम जोंग के लिए बर्बादी का पैगाम लाने वाले हैं.
 
किम जोंग अपनी सनक में अमेरिका, चीन के साथ साथ जापान से भी टकराने पर आमादा दिख रहा है. दरअसल अमेरिका के बाद अगर किम जोंग को सबसे ज्यादा नफरत किसी से है..तो वो जापान है.. जापान की तरफ मिसाइलें दागकर तानाशाह अपनी ये नफरत जाहिर भी कर चुका है. लिहाज़ा जापान और साउथ कोरिया दोनों ही तानाशाह को तबाह करने के लिए कमर कस चुके हैं.

Tags