Inkhabar
  • होम
  • स्माइल प्लीज
  • जब मां ने की पायलट बेटे के साथ विमान की सवारी, देखिए ये दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो

जब मां ने की पायलट बेटे के साथ विमान की सवारी, देखिए ये दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो

हवाई यात्रा का रोमांच हर किसी के लिए खास होता है लेकिन जब यह अनुभव मां-बेटे के प्यार और गर्व से जुड़ जाए तो यह और भी यादगार बन जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

Mother of Pilot aboard on Plane
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2025 21:29:49 IST

Mother of Pilot aboard on Plane: हवाई यात्रा का रोमांच हर किसी के लिए खास होता है लेकिन जब यह अनुभव मां-बेटे के प्यार और गर्व से जुड़ जाए तो यह और भी यादगार बन जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पायलट अश्वथ पुष्पा अपनी मां को पहली बार अपने उड़ाए विमान में ले जाते हैं. इस वीडियो में मां-बेटे का भावनात्मक बंधन और पायलट का अपनी मां के लिए खास अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.

मां का विमान में गर्मजोशी से स्वागत

पायलट अश्वथ पुष्पा ने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत पल को साझा किया जो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. वीडियो की शुरुआत में अश्वथ अपनी मां को गले लगाकर उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद वे विमान के यात्रियों को संबोधित करते हुए कहते हैं ‘आज इस फ्लाइट में मेरे साथ एक बहुत ही खास मेहमान है. यह वह व्यक्ति है. जिसे मैं हमेशा किराने की दुकान या सैलून में ले जाता हूं लेकिन यह पहली बार है जब मैं उसे किसी दूसरे देश में ले जा रहा हूं. वह खास व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मेरी मां है.’ इस घोषणा के बाद यात्रियों ने तालियों के साथ मां का स्वागत किया जिसने इस पल को और भी खास बना दिया.

कॉकपिट में मां के साथ यादगार लम्हे

वीडियो में अश्वथ अपनी मां के साथ विमान और कॉकपिट के अंदर की तस्वीरें भी साझा करते हैं. इन तस्वीरों में मां का गर्व और खुशी साफ झलकती है. अश्वथ ने कैप्शन में लिखा ‘उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है- विमान में सबसे खास यात्री के साथ. विमान में आपका स्वागत है, मां.’ यह वीडियो न केवल एक पायलट की मां के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि सपनों को हकीकत में बदलने का गर्व माता-पिता के लिए कितना मायने रखता है.

क्यों खास है यह पल?

हर मां अपने बच्चे की सफलता पर गर्व महसूस करती है लेकिन जब वह खुद उस सफलता का हिस्सा बनती है तो वह पल अनमोल हो जाता है. अश्वथ की मां के लिए यह पहली उड़ान न केवल एक हवाई यात्रा थी बल्कि उनके बेटे की मेहनत और समर्पण का उत्सव भी थी. यह वीडियो उन सभी माता-पिता को समर्पित है जो अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हर कदम पर साथ खड़े रहते हैं.

यह भी पढ़ें-  CM योगी का हेलिकॉप्टर डगमगाया, 15-20 फीट ऊपर हवा में लगा गोल-गोल घूमने, पायलट की सूझबूझ से बची जान