Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी कैसे बनीं हरियाणा की सुपरस्टार

लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी कैसे बनीं हरियाणा की सुपरस्टार

लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी कैसे बनी हरियाणा की सुपरस्टार. इंडिया न्यूज शो 'सपना चौधरी कैसे बनी सुपरस्टार' में आज आपको सिंगर सपना की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

Haryanvi Dancer, Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary, India News Show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2016 11:27:02 IST
नई दिल्ली. लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी कैसे बनी हरियाणा की सुपरस्टार. इंडिया न्यूज शो ‘सपना चौधरी कैसे बनी सुपरस्टार’ में आज आपको सिंगर सपना की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.
 
सपना हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और यूपी की मशहूर सिंगर है. इनके कई वीडियो यू ट्यूब पर देखे जाते हैं. इनका एक गाना ‘है सॉलिड बॉडी’ बहुत फेमस हुआ था. सपना के परफॉर्मेंस देखने लोग 50 किमी तक चले जाते हैं.
 
बता दें कि 25 सितंबर 1990 में रोहतक के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी सपना ने 9 साल की उम्र से ही डांस और गाने को अपना करियर बना लिया. मूल रूप से वो रोहतक की रहने वाली हैं. पिता के निधन के बाद सपना ने परिवार की पूरी जिम्मेदारी भी उठाई.
 
बता दें कि 4 सितंबर 2016 को सपना ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके बाद कई दिनों तक वो हॉस्पिटल में भर्ती रहीं थीं. सपना ने अपने बयान में कहा था, सोशल मीडिया में मेरे बारे में रोजाना अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे, जिससे तंग आकर मैंने यह कदम उठाया था.
 
 

Tags