Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामजस कॉलेज मामला: छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना कौन साध रहा है?

रामजस कॉलेज मामला: छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना कौन साध रहा है?

दिल्ली विश्वविद्यालय का रामजस कॉलेज आजकल सुर्खियों में बना हुआ है. यहां पर कौन देशद्रोही है और कौन गुंडा है और कौन देशभक्त है, इसे लेकर विवाद चल रहा है.

delhi university, ramjas college, gurmehar kaur, abvp, delhi news hindi, india news
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2017 17:29:23 IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय का रामजस कॉलेज आजकल सुर्खियों में बना हुआ है. यहां पर कौन देशद्रोही है और कौन गुंडा है और कौन देशभक्त है, इसे लेकर विवाद चल रहा है.
 
उमर खालिद को कॉलेज के एक कार्यक्रम में बुलाने से शुरू हुआ ये विवाद आज डीयू की स्टूडेंट गुरमेहर कौर तक पहुंच गया है. कॉलेज में हिंसा हो रही है और जरूर इसका असर यहां की पढ़ाई पर भी हो रहा होगा. 
 
 
ऐसा ही माहौल कुछ समय पहले दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिला था. एबीवीपी और वामपंथी छात्रों का झगड़ा चर्चा में आया था. लेकिन, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐसी घटनाएं न के बराबर देखने को मिलती है. 
 
ऐसे में सवाल उठता है कि अभी जो चल रहा है उसका स्टूडेंट पर क्या असर हो रहा है? जो स्टूडेंट किसी छात्र संगठन ने नहीं जुड़े हैं उनकी क्या राय है? आखिर छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना कौन साध रहा है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘जवाब तो देना होगा!’ वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags