Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या जल्द ही लालू-नीतीश के महागठबंधन की गांठ खुलने वाली है ?

क्या जल्द ही लालू-नीतीश के महागठबंधन की गांठ खुलने वाली है ?

आज की सबसे बड़ी खबर क्या है. सुबह तक ये खबर थी कि लालू यादव और देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर IT और CBI की रेड पड़ी है. लेकिन शाम होते-होते बड़ी खबर लालू की एक ट्विट हो गई.

Bihar Grand Alliance, India news show, India News, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, BJP Alliance, mahagathbandhan, Alliance in danger
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 17:45:24 IST
नई दिल्ली: आज की सबसे बड़ी खबर क्या है. सुबह तक ये खबर थी कि लालू यादव और देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर IT और CBI की रेड पड़ी है. लेकिन शाम होते-होते बड़ी खबर लालू की एक ट्विट हो गई.
 
दरअसल, इस ट्विट में लालू ने अपने ऊपर पड़े छापे के बाद बीजेपी को बधाई दे डाली. इस बधाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उसमें से एक मतलब ये भी लगाया जा रहा है कि लालू-नीतीश के महागठबंधन की गांठ खुलने वाली है. कैसे हम उसे आपके सामने रखेंगे. साथ में आपको ये बताएंगे कि कैसे10 साल पहले जिस लालू यादव की संपत्ति 47 लाख थी. वो अब 1500 करोड़ हो गई है.
 
ये लालू यादव कुछ दिनों पुराना वीडियो है. जब वो मोदी सरकार से वादे के मुताबिक 15 लाख मांग रहे थे नहीं तो 29 रुपय मांग रहे थे. वो दावा कर रहे थे कि स्विस बैंक के खाताधारकों में उनके नाम को भी घसीटा गया. जबकि वो समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.
 
लालू अपने समर्थकों के सामने मोदी की एक्टिंग कर रहे थे. और उनके समर्थक ठहाके लगा रहे थे. ये तस्वीर तब की है जब लालू-नीतीश की जोड़ी ने मोदी-शाह के जीत के अश्वमेध को बिहार में रोक दिया.
 
महागठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले और फिर बडे़ दल की हैसियत रखने वाले RJD को लगा कि नीतीश भए कोतवाल तो अब डर काहे का. लेकिन सिसायत के दो चेहरे होते हैं. और कौन चेहरा कब हावी हो जाए. ये कहना मुश्किल होता है . 

Tags