Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत का वो ट्रंप कार्ड कौन है? जिसकी वजह से चीन-पाकिस्तान एक झटके में हो जाएंगे चित

भारत का वो ट्रंप कार्ड कौन है? जिसकी वजह से चीन-पाकिस्तान एक झटके में हो जाएंगे चित

भारत का वो ट्रंप कार्ड कौन है जिसकी वजह से चीन और पाकिस्तान एक झटके में चित होने वाले हैं. हांलाकि कैसे चित होने वाले हैं उसकी एक बानगी हमने वीडियो के जरिए इस शो के शुरूआत में आपके सामने रखी है और उसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे भी दरअसल, रूस और भारत में एक डिफेंस डील की सहमति बनी है.

China and Pakistan, India International Relation, India News show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 17:15:48 IST
नई दिल्ली: भारत का वो ट्रंप कार्ड कौन है जिसकी वजह से चीन और पाकिस्तान एक झटके में चित होने वाले हैं. हांलाकि कैसे चित होने वाले हैं उसकी एक बानगी हमने वीडियो के जरिए इस शो के शुरूआत में आपके सामने रखी है और उसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे भी दरअसल, रूस और भारत में एक डिफेंस डील की सहमति बनी है.
 
जिसके तहत हिन्दुस्तान को रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है. इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का नाम है. इस सिस्टम को भारत के पक्ष में गेमचेंजर माना जा रहा है. कहा ये जा रहा है कि ये पावर बैलेंस कर देगा. ये दुश्मनों पर एक साथ 36 हमले करेगा.
 
फाइटर जेट को सेकंडों में मार गिराएगा और कई ख़ूबियां हैं इसमें जिसमें से एक ये भी है कि ये भारत और रुस की करीबियां बढ़ाएगा और पाक और चीन की नींद उड़ाएगा. इस वीडियो को ध्यान से देखने की जरूरत है. क्योंकि हम मोदी के जिस ट्रंप कार्ड की बात कर रहे हैं वो यही है.
 
देखिए जमीन से छूटते मिसाइल ने आसमान में उड़ते फाइटर जहाज को कैसे पलक झपकते मार गिराया सिर्फ 4 सेकंड में. जो फाइटर जेट उड़ रहा था उसकी स्पीड 2100 किमी/ घंटे है. लेकिन जो मिसाइल छूटी उसकी स्पीड आवाज की स्पीड से 10 गुनी ज्यादा है. समय का हिसाब मिसाइल लॉन्चर से खुद लगा लिया और हवा में फाइटर जेट को टुकड़े कर दिए.
 
यही S-400 सिस्टम है. जिससे फीफ्थ जेनरेशन के फाइटर जेट को भी मार गिराया जा सकता है. यानी F-16, J-20, राफेल, जैसे दुनिया के आधुनिकतम फाइटर जेट भी पलक झपकते खाक हो सकते हैं. S-400 सिस्टम में सिर्फ एक खूबी नहीं. कई खूबियां है मसलन इस पूरे सिस्टम को कहीं से भी कैसे भी हालात में ऑपरेट किया जा सकता है.
 
 

Tags