Inkhabar

योगी ने बिजली में सुधार के लिए अभी तक क्या किया ?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से यूं तो नेताओं के लिए वादे करना और उनको पूरा न करने का ट्रैक रिकॉर्ड कोई नया नहीं है लेकिन यूपी में योगी जी मुख्यमंत्री बने तो काफी एक्टिव दिखे और न सिर्फ वादे किए बल्कि उन वादों में से कई के लिए डेडलाइन भी दे दी.

PrashanKaal, Yogi govt improve power supply, India News show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 17:43:12 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से यूं तो नेताओं के लिए वादे करना और उनको पूरा न करने का ट्रैक रिकॉर्ड कोई नया नहीं है लेकिन यूपी में योगी जी मुख्यमंत्री बने तो काफी एक्टिव दिखे और न सिर्फ वादे किए बल्कि उन वादों में से कई के लिए डेडलाइन भी दे दी.

ऐसे ही कई वादों में से कुछ वादों की डेडलाइन सौ दिन की थी और इसी लिए आज प्रश्नकाल में यूपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हम योगी सरकार के वादों का रिएलिटी चेक करने जा रहे हैं. वादा 24 घंटे बिजली देने का वादा अपराधियों को यूपी से खदेड़ भगाने का, वादा किसानों की ज़िन्दगी बेहतर बनाने का और वादा सड़कों को चमका कर रख देने का.

ऐसे कई वादे किए गए लेकिन पूरे कितने हुए आज इसी का रिएलिटी चेक और शुरुआत करते हैं यूपी की बिजली यानि पावर से. योगी जी ने सत्ता यानि पावर में आते वादा किया था कि पावर यानि बिजली हर घर में पहुंचेगी और चौबीस घंटे पहुंचेगी आपको दिखाते हैं कि योगी जी के इस वादे की सच्चाई 100 दिन बाद क्या है.

इस सवाल का जवाब आपको यूपी की जनता से सुनवाएं उससे पहले ये सुनिए कि योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद ही बिजली को लेकर क्या वादा किया था ? अब रिएलिटी चेक में तीन तस्वीरें एक साथ देखिए. लखनऊ ग्रामीण, फैजाबाद और कानपुर. में NH-24 के नजदीक नाहल गांव की है.

Tags