Inkhabar

इस बारिश में ये छोटी सी गलती ले सकती है आपकी किमती जान

बारिश और बाढ़ के मौसम में अगर घर से आप बाहर निकल रहे हैं तो फिर इन तस्वीरों को जरूर देखिए. जिन इलाकों में बारिश और बाढ़ ने कहर मचा रखा है उन इलाके के लोगों के लिए ये तस्वीरें देखनी बेहद जरूरी है.

India News show, Heavy Raining, India News, Heavy raning in india
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2017 16:21:56 IST
नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ के मौसम में अगर घर से आप बाहर निकल रहे हैं तो फिर इन तस्वीरों को जरूर देखिए. जिन इलाकों में बारिश और बाढ़ ने कहर मचा रखा है उन इलाके के लोगों के लिए ये तस्वीरें देखनी बेहद जरूरी है.
 
इन तस्वीरों के जरिए हम बताने वाले हैं कि कैसे बाढ़ आदमखोर का शक्ल अख्यितार कर चुकी है. छोटी-छोटी गलतियों से लोग कैसे अपनी जिंदगी को मुश्किल में डाल रहे हैं.आधे से ज्यादा हिंदुस्तान बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. असम में मरने वालों की संख्या 75 पार कर चुकी है.
 
गुजरात में बाढ़ की विभीषिका में 120 से ज्यादा दम तोड़ चुके हैं और ये आंकड़ा इसलिए भयानक है क्योंकि मरने वालों में कई लोग ऐसे हैं, जो जानबूझकर जिंदगी जोखिम में डाल रहे हैं. हैरान करने वाली कुछ और 20 जुलाई की ये तस्वीर जब सामने आई तो सवाल उठा कि लोग क्यों जानबूझकर सैलाब में स्टंट कर रहे हैं.
 
जो लहरें रहम नहीं खाती, क्यों वहां अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं लोग. गुजरात के भुज से आई इस दिल दहला देने वाली तस्वीर में क्या हुआ. नदी का तेज पानी सड़क को चीरते हुए आगे बढ़ रहा है और सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हैं. एक शख्स ऐसा भी है, जो करीब-करीब घुटनों तक आ चुके पानी में खड़ा है.
 
तभी हरे रंग की टी-शर्ट पहना 26 साल का अरविंद नाम का लड़का अचानक दौड़ना शुरू कर देता है । सड़क किनारे खड़े लोग उसे ऐसा करने से रोकते भी हैं, लेकिन अरविंद रुकता नहीं और लगातार भागता रहता है इस लड़के ने दायीं तरफ से दौड़ना शुरू किया था . लेकिन आगे बढ़ते-बढ़ते वो बायीं तरफ जाना शुरू हो गया है.
 
ऐसा इसलिए क्योंकि 5 फीट की ऊंचाई से गिर रहे बाढ़ के पानी में उसके कदम लड़खड़ाने लगे. कुछ लोग चिल्लाए भी हाथ से रुकना का इशारा भी किया. लेकिन अरविंद काफी आगे निकल चुका था और आखिरकार सैलाब में गिरते ही बह गया.
 

Tags