Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के साथ जेल में रहने वाले शख्स ने किया खुलासा, इस तरह रहता है ‘बलात्कारी बाबा’

राम रहीम के साथ जेल में रहने वाले शख्स ने किया खुलासा, इस तरह रहता है ‘बलात्कारी बाबा’

राम रहीम ने अपनी सोने की लंका में अय्याशी का पूरा सामान जुटा रखा था. एक समय इस लंका पर राज करने वाले राम रहीम की आज की स्थिति जानकर हैरान रह जाएंगे कि बलात्कारी बाबा ने दो दिन तक जेल में कुछ नहीं खाया वो सिर्फ बच्चों की तरह रोता रहा.

Swadesh Kirad, Rohtak Sunaria Jail, Sunaria Jail, Gurmeet Ram Rahim, Rapist Ram rahim, Ram Rahim Rape Case, Gurmeet Ram Rahim verdict, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim sentence, Ram Rahim secret cave, Rohtak News
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 16:30:36 IST
रोहतक: राम रहीम ने अपनी सोने की लंका में अय्याशी का पूरा सामान जुटा रखा था. एक समय इस लंका पर राज करने वाले राम रहीम की आज की स्थिति जानकर हैरान रह जाएंगे कि बलात्कारी बाबा ने दो दिन तक जेल में कुछ नहीं खाया वो सिर्फ बच्चों की तरह रोता रहा. रोहतक जेल से रिहा हुए एक शख्स ने ये बड़ा खुलासा किया है.28 अगस्त को जेल में जब राम रहीम को जज साहब ने 20 साल की सजा सुनाई तो वो फूट-फूट कर बच्चों की तरह रोने लगा. उसकी हालत इस कदर हो गई थी कि वो अपने पैरों पर चलने की हालत में नहीं था. राम रहीम की सलाखों के पीछे की हालत कितनी खराब है इसका खुलासा इंडिया न्यूज़ पर किया राम रहीम के साथ जेल में बंद रहे स्वदेश किराड़ ने किया.
 
स्वदेश ने बताया कि जेल में जब बाबा को लाया गया था तो सेल देखकर वो डर गया था. मैं उस वक्त जेल में ही था. किराड़ ने कहा कि बाबा ने साफ-साफ कहा कि उन्हें सेल में डर लगता है लेकिन राम रहीम के पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचा था. काजू बदाम खाने वाला, दूध मलाई लेने वाला राम रहीम सजा सुनाए जाने के बाद दो दिन तक कुछ भी नहीं खाया. रातभर अपने सेल में वो चिल्लाता रहा. स्वदेश किराड़ ने कहा कि राम रहीम को जेल में आम कैदी की तरह रखा गया है.
 
स्वदेश किराड़ ने ये भी खुलासा किया है कि जब राम रहीम को जेल में लाया गया तो इससे कैदियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिन कैदियों की कोर्ट में तारीख थी उन्हें पेशी के लिए नहीं ले जाया गया. राम रहीम की वजह से उन्हें पांच दिन ज्यादा जेल में रहना पड़ा. स्वदेश किराड़ ने ये भी खुलासा किया है कि राम रहीम जब से जेल में आया दूसरे कैदियों को उनके घरवालों से नहीं मिलने दिया गया. राम रहीम को 20 साल की सजा हो चुकी है. दो काले कंबल के साथ जमीन पर बिछी एक बिस्तर पर राम रहीम दिन-रात जेल में काट रहा है.

Tags