Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेक्स की बुरी लत से जेल में छटपटा रहा राम रहीम, सेक्सोलॉजिस्ट से कराया जा रहा इलाज

सेक्स की बुरी लत से जेल में छटपटा रहा राम रहीम, सेक्सोलॉजिस्ट से कराया जा रहा इलाज

राम रहीम के जेल जाने के बाद उसका एक-एक राज बेनकाब हो रहा है. राम रहीम ने डेरा के अंदर 27 सालों तक अय्याशी का जो गंदा खेल खेला. वो अब कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाने वाला है. जो 65 हार्ड डिस्क डेरा के खेतों से बरामद की गई हैं

Ram Rahim , Ram Rahim, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, Secret information,  Special show, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 16:46:24 IST
नई दिल्ली: राम रहीम के जेल जाने के बाद उसका एक-एक राज बेनकाब हो रहा है. राम रहीम ने डेरा के अंदर 27 सालों तक अय्याशी का जो गंदा खेल खेला. वो अब कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाने वाला है. जो 65 हार्ड डिस्क डेरा के खेतों से बरामद की गई हैं, वो राम रहीम का पूरा कामशास्त्र खोलेंगी. गुफा से लेकर शीशमहल तक और गर्ल्स हॉस्टल से लेकर स्विमिंग पूल तक. सब राम रहीम के खिलाफ गवाही देंगे. राम रहीम आज जेल की सलाखों के पीछे है. उसे यहां तक पहुंचाया है उसकी रहस्यमयी गुफा ने.
 
डेरे के अंदर बनी गुफा में राम रहीम साध्वियों के साथ जोर-जबर्दस्ती करता. फिर उनका बलात्कार करता. राम रहीम ने अय्याशी की सारी हदें पार करते हुए ना जाने कितनी साध्वियों का गुफा में रेप किया. राम रहीम इस कदर वहशी था कि उसने कोडवर्ड ईजाद किए थे. पिताजी की माफी जिसे मिल जाती, समझो राम रहीम उसका रेप कर चुका होता था. और कुछ यही मायने पवित्र शब्द के भी थे. राम रहीम ने गुफा में जो कांड किया. वो पूर्व साध्वी की चिट्ठी के जरिए पूरी दुनिया के सामने आ चुका है.
 
 
लेकिन अब सबूत भी उन कैमरों में दर्ज हैं, जिनका जांच टीम बारीकी से अध्ययन करने वाली है. खुलासा हुआ है कि राम रहीम को सेक्स की बुरी लत लगी है.इसीलिए वो जेल में छटपटा रहा है. सुनारिया जेल के कैदी गोपाल दास का दावा है कि राम रहीम के इलाज के लिए महंगी से महंगी दवाएं मंगवाई जा रही हैं. जेल के अंदर ही सेक्सोलॉजिस्ट से इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि राम रहीम राजाओं जैसी आलीशान जिंदगी जीता था. उसके दिमाग में हर वक्त भोग-विलास की बातें घूमती रहती होंगी. लिहाजा हो सकता है उसे सैटेराइटिस नाम की बीमारी हो गई हो. फिलहाल हरियाणा पुलिस ने ऐसी किसी बीमारी से इनकार किया है. 
 
 
सेक्सवर्धक दवाएं खाता था राम रहीम
अगर राम रहीम लगातार सेक्सवर्धक दवाएं लेता था तो ये इस बात का पक्का सबूत है कि वो सेक्स मनोरोगी है. डेरा के पूर्व सेवादार हंसराज चौहान ने पहले ही खुलासा किया था कि राम रहीम ताकत बढ़ाने के लिए स्वर्ण भस्म और चांदी के चूर्ण लिया करता था. सेक्स बढ़ाने के लिए जड़ी बुटियों को भी खाता था. सेक्स पावर बढ़ाने के लिए बलात्कारी बाबा सब्जी में भी.ड्राई फ्रूट्स मिलवाया करता था.  इतना ही नहीं, गुरदास सिंह तूर का तो ये भी दावा है कि जड़ी-बूटियों के अलावा सेक्सवर्धक दवाईयां भी खाता था. ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से राम रहीम के लिए सेक्स टॉनिक लाए जाते थे. जिसे उसने 2001 से खाना शुरू किया. 
 
 
राम रहीम गुफा में रहता या फिर सात अजूबों के बीच. हर जगह उसके दिलो-दिमाग में अय्याशी घूमती रहती.  यहां तक कि बैडमिंटन कोर्ट पर भी वो गंदा खेल खेलता था.  खुलासा हुआ है कि राम रहीम बैडमिंटन खेलते हुए लड़कियों से अश्लील हड़कतें करता था.  वो उनका हाथ जबर्दस्ती पकड़ता. और अपनी ओर खींचता था. गुरदास सिंह तूर का दावा है कि अय्याश बाबा. गुफा में ले जाने से पहले मैदान में लड़कियों का मन टटोलता था.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags