Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोते हुए विश्वास गुप्ता ने किए बलात्कारी राम रहीम और ‘भगोड़ी’ हनीप्रीत पर ये 10 बड़े खुलासे

रोते हुए विश्वास गुप्ता ने किए बलात्कारी राम रहीम और ‘भगोड़ी’ हनीप्रीत पर ये 10 बड़े खुलासे

बलात्कार के मुजरिम राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों की पोल खोल कर रख दी है. खुद से सिर्फ 13 बरस छोटी लड़की को राम रहीम ने बेटी का नाम देकर महापाप किया

Honeypreet Insan, Honeypreet Ex husband, Vishwas Gupta, Gurmeet Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda, Honeypreet news, Vishwas Gupta LIVE, Dera Sacha Sauda ashrams Sirsa, Ram rahim daughter, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 17:40:34 IST
सिरसा: बलात्कार के मुजरिम राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों की पोल खोल कर रख दी है. खुद से सिर्फ 13 बरस छोटी लड़की को राम रहीम ने बेटी का नाम देकर महापाप किया, वो हनीप्रीत को बेटी कहता था लेकिन असलियत ये थी कि राम रहीम, हनीप्रीत को बीवी की तरह रखता था. विश्वास के मुताबिक सीबीआई राम रहीम पर साध्वी यौन शोषण मामले में जांच कर चुका था, इसलिए राम रहीम चाहता था कि बाप-बेटी के नाम पर दुनिया को धोखे में रखा जाए और पीछे से उसका काम भी चलता रहे. राम रहीम चाहता था कि बेटी के नाम पर बीवी की तरह हनीप्रीत उसके साथ रहे क्योंकि और कहीं कोशिश करेगा तो बदनामी का डर है. हनीप्रीत हर दिन कहती थी कि मुझे डेरे में सेवा करनी है और चली जाती थी.  
 
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता के राम रहीम और हनीप्रीत की घिनौनी कुकर्म कथा की 10 बड़ी बातें.
  1. ‘मैंने अपनी आंखों से राम रहीम और हनीप्रीत को सेक्स करते देखा’
  2. ‘हनीप्रीत टूर के दौरान भी राम रहीम के बिस्तर पर ही सोती थी’
  3. ‘गाड़ी के अंदर भी बंद चैंबर में राम रहीम और हनीप्रीत साथ होते थे’
  4. ‘हनीप्रीत 24 घंटे में साढ़े 23 घंटे राम रहीम के साथ रहती थी’
  5. ‘हनीप्रीत के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर राम रहीम ने मुझे जान से मारने की धमकी दी’
  6. ‘राम रहीम ने प्लान के तहत हनीप्रीत से मेरी शादी करवाई’
  7. ‘हनीप्रीत से नाजायज रिश्ते को लेकर राम रहीम मेरे सामने फूट-फूट कर रोया’
  8. ‘हनीप्रीत और राम रहीम गुफा में बंद हो जाते थे और मैं बाहर रहता था’
  9. ‘हनीप्रीत किसी भी तरह से राम रहीम की बेटी नहीं है’
  10. ‘कथित बेटी बनने के बाद हनीप्रीत हर रात राम रहीम के साथ ही रहती थी
राम रहीम कई बार बहाने से हनीप्रीत को मुझसे अलग कर अपने पास बुलाता था. एक बार यूपी जाते हुए उसने मुझे गाड़ी चलाने को कहा और अपनी केबिन वाली गाड़ी में हनीप्रीत के साथ अकेले बैठ गया. विश्वास ने दावा किया कि उन्होंने राम रहीम और हनीप्रीत को सेक्स करते देखा. दोनों को नंगे देखा. विश्वास गुप्ता ने कहा कि राम रहिम ने अपने गुफा में बिग बॉस का सेट अप लगाया था. उस गुफा में राम रहीम बिग बॉस गेम खेलाता था. गुफा में लड़के-लड़कियों के कमरे अलग थे. हनीप्रीत जानबूझ कर गेम में गलतियां करती थी. ताकि उसे राम रहीम के साथ वो समय बिता सके.
 
 
 

Tags