Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन-पाकिस्तान को डराने वाली रिपोर्ट- एक्सप्रेस-वे पर एकसाथ गरजेंगे 20 फाइटर जेट

चीन-पाकिस्तान को डराने वाली रिपोर्ट- एक्सप्रेस-वे पर एकसाथ गरजेंगे 20 फाइटर जेट

हिंदुस्तान की वो ताकत जो हाईवे पर दिखने वाली है, ये रिपोर्ट चीन और पाकिस्तान को बेचैन कर देगी. मेरे बगल में आप जो प्लेन उड़ते हुए देख रहे हैं, वो दरअसल एनीमेशन है लेकिन इसमें दिख रहे जगुआर, सुखोई और मिराज की तरह और भी दूसरे विमान इसी तरह एक्सप्रेसवे पर उड़ान भरते नजर आएंगे. हाईवे पर हिंदुस्तान की ये एक्सरसाइज जंग-प्लान वाली है.

Indian air force, Indian air force Exercise, Fighter plane, lucknow-agra expressway, transport plane, fighter aircrafts, Defence Ministry
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 18:01:36 IST
नई दिल्ली: हिंदुस्तान की वो ताकत जो हाईवे पर दिखने वाली है, ये रिपोर्ट चीन और पाकिस्तान को बेचैन कर देगी. मेरे बगल में आप जो प्लेन उड़ते हुए देख रहे हैं, वो दरअसल एनीमेशन है लेकिन इसमें दिख रहे जगुआर, सुखोई और मिराज की तरह और भी दूसरे विमान इसी तरह एक्सप्रेसवे पर उड़ान भरते नजर आएंगे. हाईवे पर हिंदुस्तान की ये एक्सरसाइज जंग-प्लान वाली है. इंडियन एयरफोर्स कब दिखाएगी अपना दमखम और कहां से दुश्मनों को डराया जाएगा, उसकी एक-एक तस्वीर गौर से देखिए.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags