WTC Final:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबाले का आगाज ( 11 जून 2025) को हुआ। मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑसेट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेले जा रहे हैं। इस खिलाबी मुकाबले के पहले ही दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दुनिया भर के क्रिकेट फैंस चौक गए। खिताबी मुकाबले के पहले दिन 14 विकेट गिरे। जिसमे से 12 विकेट तेज गेंदबाजो के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साऊथ अफ्रीका ने 43 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंगहम 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था उसका ये फैसला सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट के नुकसान पर केवल 212 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाड़ा ने 5 विकेट अपने नाम किया।
डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 212 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में एडम मार्करम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। उस समय टीम का खाता भी नहीं खुल सका था। इसके बाद रयान रिकल्टन 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं तीन बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंगहम 8 रन बनाकर खेल रहे थे।वहीं पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दो विकेट अपने नाम किया। वहीं जॉश हेजलवुड औक कप्तान पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती खेल को बिगाड़ दिया।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर व्यू वेब्स्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली। जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया 56.4 ओवर में 212 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के इन दो बल्लेबाजों के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। उस्मान ख्वाजा ने 20 गेंदों में अपना खता भी नहीं खोल पाए। वहीं एल्केस कैरी ने 23 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा मार्को यानसन को तीन विकेट मिला। केशव म हराज और एडम मार्कम 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें।