Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

IndVsEng: राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. भारत ने आखिरी दिन दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बनाए.

India, first test match, drwa, fifth day, England, rajkot, Team India, england team, team, test match, India v/s England, test team, Indian Cricket team, Test series, score, Live score, india news, Murli Vijay, Gautam gambhir, Ben Stokes, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, lead, Visakhapatnam
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 11:12:21 IST
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. भारत ने आखिरी दिन दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 172  रन ही बनाए.
 
इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 310 रनों की जरूरत थी. 310 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की दूसरी पारी में गौतम गंभीर ने निराश किया. गंभीर बिन अपना खाता खोले ही क्रिस वोक्स का शिकार हो गए. 
 
पहली पारी में शतक बनाने वाले भी हुए नाकाम
इसके बाद पहली पारी में शतक बनाने वाले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने कमान संभाली. टीम का स्कोर 47 रन तक ही पहुंचा था कि पुजारा भी 18 रन पर आदिल राशिद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. टीम इंडिया को तीसरा झटका भी जल्द ही लग गया और मुरली विजय 31 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने 68 रन पर तीसरा विकेट खोया और फिर अगले ओवर में 71 रन पर चौथा विकेट भी गंवा दिया. मोईन अली ने अजिंक्य रहाणे को महज 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
 
कोहली और अश्विन ने संभला
कप्तान विराट कोहली और अश्विन ने संभल कर खेलने के कोशिश की लेकिन अश्विन ज्यादा देर मैदान पर कप्तान का साथ नहीं निभा पाए और 32 रनों की पारी खेलकर अंसारी की गेंद पर रुट को कैच थमा बैठे. इसके बाद साहा भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और छठे विकेट के रूप में अपना विकेट गंवा दिया. साहा को राशिद ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. विराट ने नाबाद 49 और जडेजा ने नाबाद 32 रन बनाए
 
इंग्लैड की दूसरी पारी में अमित मिश्रा ने 2 विकेट और अश्विन ने 1 विकेट लिया. दूसरी पारी में एलिस्टर कूक ने शतकीय पारी खेलते हुए 130 रनों का योगदान दिया. भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 नवंबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

Tags