Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: मोहम्मद शमी ने डाली ऐसी खतरनाक गेंद की स्टंप के हुए दो टुकड़े

IndVsEng: मोहम्मद शमी ने डाली ऐसी खतरनाक गेंद की स्टंप के हुए दो टुकड़े

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों ने जमकर खबर ली. इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक और युवा बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ पारी की शुरुआत की.

Mohammed Shami, bowl, alastair cook, stump breaks off, stump, India, second test match, second day, England, Visakhapatnam, Team India, england team, team, test match, India v/s England, test team, Indian Cricket team, Test series, score, Live score, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 13:59:25 IST
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों ने जमकर खबर ली. इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक और युवा बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ पारी की शुरुआत की. पारी के तीसरे ओवर में ही शमी ने अपनी गेंद पर कुक को इस कदर आउट किया की स्टंप ही तोड़ डाला.
 
स्टंप दो टुकड़ों में बिखरा
इंग्लैंड की पहली पारी के तीसरे ओवर में गेंद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में थी. ओवर की तीसरी गेंद कप्तान कुक के लिए कहर बनकर आई. कहर इतना ज्यादा था कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराई और स्टंप दो टुकड़ों में बिखर गया. शमी की इस गेंद से ऑफ स्टंप का ऊपरी हिस्सा हवा में गुलाटियां खाता हुआ दूर जा गिरा और स्टंप का बाकी का हिस्सा अपनी जगह पर ही रहा. इस गेंद से इंग्लैंड को महज 4 रनों पर ही पहला झटका लग गया.
 
 
कुक को दिया चकमा 
इस ओवर की पहली दो गेंदें ऑफ स्टंप से बाहर गई थी. कूक को लगा की पहले की दो गेंदों की तरह तीसरी गेंद भी उन्हें छोड़ती हुई ऑफ स्टंप से बाहर जाएगी लेकिन शमी ने कुक को चकमा दिया और तेज इनस्विंगर ने कुक के बैट और पैड के बीच बड़ा गैप ढूंढ़ लिया और उनका ऑफ स्टंप ही तोड़कर रख दिया.
 
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत ही 80 रनों पर 5 विकेट झटक लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं.

Tags