Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: पांच विकेट लेकर अश्विन ने किया ये कारनामा

IndVsEng: पांच विकेट लेकर अश्विन ने किया ये कारनामा

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 255 रनों पर ही रोक दिया. इस पारी में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके. इसके साथ ही टेस्ट करियर में अश्विन ने 22वीं बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है.

Ravichandran Ashwin, Anil Kumble, Harbhajan Singh, kapil dev, Indian Cricket team, indian cricket, cricket players, India, Third day, second test match, England, Visakhapatnam, Team India, england team, team, test match, India v/s England, test team, Test series, score, Live score, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2016 14:49:02 IST
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 255 रनों पर ही रोक दिया. इस पारी में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके. इसके साथ ही टेस्ट करियर में अश्विन ने 22वीं बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
 
 
सूची में चौथे पायदान पर
अश्विन टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर आ गए हैं. अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने 35 बार, हरभजन सिंह 25 बार और कपिल देव ने 23 बार ऐसा किया है.
 
फिलहाल अश्विन ने टेस्ट मैचों में 22 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट मैचों में 22 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने कर्टनी वाल्श, मैल्कम मॉर्शल, कर्टली एम्ब्रोस और वकार युनुस की बराबरी भी कर ली है.
 
50 विकेट भी किए अपने नाम
दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन अश्विन ने बेन स्टोक्स का विकेट लेने के साथ ही 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 50 विकेट भी अपने नाम कर लिए हैं. श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ के बाद अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. हेराथ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 54 विकेट झटके हैं. 
 
 
इसके अलावा अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. अश्विन ऐसे चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो साल टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. एक साल में सबसे ज्यादा बार पचास विकेट लेने के मामले में अश्विन, कपिल देव के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इनके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी यह कारनामा कर चुके हैं.

Tags