Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रद्द! जानिए क्या है बड़ी वजह?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रद्द! जानिए क्या है बड़ी वजह?

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आज खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच हार कर सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए पहले मैच के दौरान बारिश ने खलल डाला था, जिसके बाद अंपायर को […]

IND vs SA 2nd ODI
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2022 08:32:08 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आज खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच हार कर सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए पहले मैच के दौरान बारिश ने खलल डाला था, जिसके बाद अंपायर को 50 ओवर को घटा कर 40-40 ओवर के मुकाबले कराने पड़े थे। ऐसे में दूसरे मैच के दौरान भी बारिश मैच के रद्द होने कारण बन सकती है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है।

भारतीय क्रिकेट फैंस की बढ़ी टेंशन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर यानि आज खेलना है। ये महत्वपूर्ण मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाना है। इस मुकाबले पर अभी से ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बुरी खबर है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां पर मैच के दौरान आसमान में संकट के बादल छाए रहेंगे, इस खबर ने क्रिकेट प्रेमियों की टेंशन बढ़ा दी है।

इस कारण मैच हो सकता है रद्द

रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला बारिश का भेंट चढ़ सकता है और इसको रद्द करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक दिन के दूसरे हिससे में बरसात हो सकती है मैदान में 90 फीसदी तक नमी रह सकती है। ऐसे में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी जो मुकाबले में रुकावट बन सकती है और अंपायर को मैच रद्द कराने का निर्णय लेना पड़ सकता है।

40-40 ओवर का हुआ था पहला वनडे

बता दें कि इससे पहले भी सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। जिसको बाद में अंपायर द्वारा 40-40 ओवर कराने का फैसला दिया गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी