Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पत्नी के जन्मदिन पर ‘100 के नोट’ के लिए वीरेंद्र सहवाग को मिली एक्सिस बैंक जाने की सलाह

पत्नी के जन्मदिन पर ‘100 के नोट’ के लिए वीरेंद्र सहवाग को मिली एक्सिस बैंक जाने की सलाह

सोशल साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिए लहजे के लिए जाने जाते हैं. सहवाग ट्विटर के जरिए खास तरीके से सबको जन्मदिन के मौके पर बधाई भी देते हैं.

Virender Sehwag, wife, Aarti Sehwag, twitter, tweets, birthday, Cricket
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 13:37:35 IST
नई दिल्ली : सोशल साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिए लहजे के लिए जाने जाते हैं. सहवाग ट्विटर के जरिए खास तरीके से सबको जन्मदिन के मौके पर बधाई भी देते हैं. इसी क्रम को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपनी पत्नी आरती सहवाग को भी बधाई दी है.
 
वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग का आज 16 दिसंबर को जन्मदिन है. सहवाग ने अपनी पत्नी को विश करते हुए नोटबंदी और एक फिल्म का जिक्र किया है. वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया लहजे में ट्वीट करते हुए कहा कि जन्मदिन मुबारक हो बीवी जी. आपके जन्मदिन 16 दिसंबर पर पहले ही फिल्म बन चुकी है. सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है.
 
 
दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी. जिसपर 16 दिसंबर के नाम से फिल्म भी बन चुकी हैं. अपने ट्वीट में वो इसी फिल्म की बात कर रहे हैं.
 
सहवाग के इस ट्वीट के बाद कमेंट्स भी आने शुरू हो गए. इनमें एक यूजर ने लिखा सौ के नोट से कंपेयर कर डाला. धत तेरे की!
 
 
एक ने लिखा की क्रश वाला प्यार और ATM से पैसा किस्मत वालो को मिलता है.
 
वहीं दूसरे ने मजाक में लिखा की एक्सिस बैंक चले जाइए वहां 100 क्या 2000 का नोट भी मिलेगा. 

Tags