Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कांग्रेस में जाने की खबरों पर हरभजन का स्पिन- ये टोटली No Ball है

कांग्रेस में जाने की खबरों पर हरभजन का स्पिन- ये टोटली No Ball है

भारतीय खिलाड़ी और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने उनके राजनीति में आने के खबरों का खंड़न किया है. भज्जी ने उनके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबरों के बीच ट्विटर पर लिखा कि मेरा अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. कृपा इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Harbhajan Singh, Congress, Punjab, Jalandhar, Punjab Election
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 06:45:45 IST
चंडीगढ़ : भारतीय खिलाड़ी और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने उनके राजनीति में आने के खबरों का खंड़न किया है. भज्जी ने उनके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबरों के बीच ट्विटर पर लिखा कि मेरा अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. कृपा इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. 
 
 
बता दें कि पहले खबरें आ रही थी कि हरभजन सिंह कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इंडिया टुडे के अनुसार महरभन सिंह पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जालंधर से चुनाव लड़ सकते हैं.
 
 
 
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे, उस समय भी ये बातें सामने आई थीं कि वो भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और चंड़ीगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन नवजोत ने अभी तक इस प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया है.    
 
  
 
 
 
 

Tags