Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली को लेकर ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला

विराट कोहली को लेकर ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर ICC ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला किया है. विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान को ICC ने अपनी टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है.

ICC, Virat Kohli, ICC Test Team, ICC One-Day Team
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 12:47:41 IST
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर ICC ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला किया है. विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान को ICC ने अपनी टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है. 
 
ICC ने साल 2016 के लिए अपनी टेस्ट और वन-डे टीम का ऐलान किया है. सबसे हैरानी की बात ये है कि साल भर तक अपने बल्ले से गेंदबाजों की खबर लेने वाले विराट कोहली को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है.
 
 
कोहली ने 2016 में 12 टेस्ट मैचों में 75.94 की औसत से 1215 रन बनाए है. वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहें.
 
 
हालांकि ICC ने विराट कोहली को अपनी वन-डे टीम कप्तान बनाया है. गौरतलब है कि विराट कोहली कि ही कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ICC की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुई है.
 
 
यही नही विराट की ही कप्तानी में भारतीय टीम साल 2016  अजेय रही. टीम ने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले, जिनमे से 9 टेस्ट मैचों में भारत ने जीत दर्ज की जबकि तीन टेस्ट ड्रा रहें. बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं.  

Tags