Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • साल 2016 में टीम इंडिया का बजा डंका, एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारा

साल 2016 में टीम इंडिया का बजा डंका, एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारा

क्रिकेट के खेल में पूरी दुनिया में इस साल भारत का डंका बजा. टीम इंडिया ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई मैच हारे बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बूते टीम ने नंबर 1 का पायदान हासिल किया.

Indian Cricket team, Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, test match, year 2016, 2016 Year Ender, sports news, cricket news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 15:35:25 IST
नई दिल्ली : क्रिकेट के खेल में पूरी दुनिया में इस साल भारत का डंका बजा. टीम इंडिया ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई मैच हारे बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बूते टीम ने नंबर 1 का पायदान हासिल किया.
 
 
टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में भारत के आगे कोई भी टीम टिक नहीं पाई और भारतीय टीम ने सबको जमकर धोया. इस साल 2016 में भारत ने कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले. जिनमें से उसने 9 मैचों में जीत दर्ज की. यह जीत एक कैलेंडर ईयर में टीम का सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है. इसमें कप्तान विराट कोहली की कप्तानी और रविचंद्रन अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. इससे पहले 2010 में टीम ने 8 जीत दर्ज की थी.
 
 
सूपड़ा साफ
इस साल भारत को एक भी टेस्ट मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा. टीम इंडिया पिछले साल सितंबर से लगातार 5 टेस्ट सीरीज में जीत का परचम लहरा चुकी है. इस साल भारत ने पहले वेस्टइंडीज को सीरीज में मात दी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम का 3-0 से सूपड़ा ही साफ कर दिया.
 
 
शानदार प्रदर्शन
साल के अंत में इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज पर भारत ने 4-0 से कब्जा किया. अपने टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम ने इस साल तीन टेस्ट पारी के अंतर से, तीन टेस्ट 200 से ज्यादा रन के अंतर से और दो टेस्ट 150 से अधिक रन के अंतर से जीता है. इसके अलावा भारत ने एक टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की है.
 
 
नंबर एक
इस साल एक भी मुकाबला ना हारने के कारण भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिग में टॉप पर जगह बनाने में कायम रहा है. भारत जहां 120 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 105 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.

Tags