Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कोहली को देख स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस खिलाड़ी को आती है द्रविड़ और लक्ष्मण की याद

कोहली को देख स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस खिलाड़ी को आती है द्रविड़ और लक्ष्मण की याद

स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण तकनीक के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर थे.

VVS Laxman, Rahul Dravid, Mohammad Asif, Virat Kohli, indian cricketer, spot fixing, pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 09:58:56 IST
कराची : स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण तकनीक के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर थे और अब ऐसी ही बल्लेबाजी विराट कोहली की देखने को मिलती है.
 
 
एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण काफी बेहतर बल्लेबाज थे और ऑफ साइड की गेंद को आसानी से ऑन साइड खेलते थे. उन्होंने कहा कि अपने उतार-चढ़ाव वाले करियर में इन बल्लेबाजों के आगे गेंदबाजी करना काफी चुनौती भरा होता था और गेंदबाजों को इनके विकटों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
 
 
विराट के आगे गेंदबाजी मुश्किल
इसके अलावा उन्होंने वर्तमान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि कोहली का खेल उन्हें द्रविड और लक्ष्मण की याद दिलाता है. विराट के बारे में कहते हुए आसिफ ने कहा कि विराट की तकनीक काफी मजबूत और वो गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर देते हैं.
 
Inkhabar
 
करियर ने लगाई छलांग 
भारत के खिलाफ कराची में 2006 में खेले टेस्ट मैच को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस मैच के दौरान मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के खिलाफ उनके स्पैल से उनका करियर ने छलांग लगाई थी. उन्होंने बताया कि इस टेस्ट मैच के दौरान ही उन्होंने पहली बार इनकटर और इनस्विंगर गेंद करनी सीखी थी. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को इनस्विंगर पर बोल्ड किया था.
 
 
बता दें कि स्‍पॉट फिक्सिंग के कारण आसिफ पर पांच साल का प्रतिबंध लगा है. 23 टेस्ट मैचों में आसिफ ने 106 विकेट लिए हैं. फिलहाल आसिफ घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

Tags