Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट में होगा रोमांच जब साल 2017 में इनसे भिड़ेगी टीम इंडिया

क्रिकेट में होगा रोमांच जब साल 2017 में इनसे भिड़ेगी टीम इंडिया

नए साल का आगाज हो चुका है. बीते साल खेलों की दुनिया में भारत को बहुत कुछ हासिल हुआ. भारत में लोकप्रिय खेल क्रिकेट में भी नए कीर्तिमान देखने को मिले.

Indian Cricket Team Schedules 2017, International Cricket Calendar, Cricket Schedule, ODI Cricket Schedule, Test Cricket Schedule, T20 Cricket Schedule, Cricket Fixture
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 15:46:16 IST
नई दिल्ली : नए साल का आगाज हो चुका है. बीते साल खेलों की दुनिया में भारत को बहुत कुछ हासिल हुआ. भारत में लोकप्रिय खेल क्रिकेट में भी नए कीर्तिमान देखने को मिले.
 
साल 2017 में लोगों को उम्मीदें हैं कि टीम इंडिया साल 2016 से भी बेहतर प्रदर्शन साल 2017 में करेगी. भारत में क्रिकेट प्रशंसक भारतीय टीम का कोई भी मैच मिस नहीं करना चाहता है. आइए जानते हैं इस साल टीम इंडिया किस टीम के खिलाफ भिड़ेगी ताकि टीम इंडिया के प्रशंसक उस मैच को मिस ना कर पाएं…
 
 
vs England
पिछले साल नवंबर से शुरू हुए इंग्लैंड के भारत दौरे में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है. अब इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम से उसी की धरती पर एक बार फिर वनडे और T20 मुकाबलों के लिए भिड़ना है. 
 
वनडे
पहला वनडे 15 जनवरी, पूणे.
दूसरा वनडे 19 जनवरी, कटक.
तीसरा वनडे 22 जनवरी, कोलकाता.
 
 
T20
पहला T20 26 जनवरी, कानपुर.
दूसरा T20 29 जनवरी, नागपुर.
तीसरा T20 01 फरवरी, बेंगलुरु.
 
 
vs Bangladesh
इस साल टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट मैच भी खेलना है. फरवरी 8 से फरवरी 12 तक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में यह टेस्ट मैच खेला जाएगा.
 
 
vs Australia
टीम इंडिया इस साल फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी.
 
पहला टेस्ट 23-27 फरवरी, पुणे
दूसरा टेस्ट 04-08 मार्च, बेंगलुरु
तीसरा टेस्ट 16-20 मार्च, रांची
चौथा टेस्ट 25-29 मार्च, धर्मशाला
 
IPL
अगर सब कुछ ठीक रहा और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें आड़े नहीं आती हैं तो दर्शक IPL का लुत्फ भी 3 अप्रैल से 26 मई तक उठा सकते हैं. इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
 
ICC Champions Trophy
जून में भारत को आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में भी खेलना होगा. जिसमें टीम तीन ग्रुप मुकाबले खेलेगी.
पहला ग्रुप मैच 4 जून, vs पाकिस्तान, 
दूसरा ग्रुप मैच 8 जून, vs श्री लंका, 
तीसरा ग्रुप मैच 11 जून, vs साउथ अफ्रीका
ग्रुप मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
 
vs West Indies
जुलाई के महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 एकदिवसीय और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा.
 
vs Sri Lanka
जुलाई-अगस्त के महीने में टीम इंडिया को श्री लंका के खिलाफ वनडे और T20 मैचों के अलावा टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. टीम इंडिया श्री लंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और एक T20 मुकाबला खेलेगी.
 
vs Australia
इस साल के अंत में टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अक्टूबर के महीने में खेले जाने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और एक T20 मुकाबला खेलेगी.
 
vs Pakistan
साल के आखिरी महीनों में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबले खेल सकती है. 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और 2 T20 मुकाबलों का सीरीज का यह दौरा प्रस्तावित है जो कि नंवबर-दिसंबर के महीने में होना है. हालांकि वर्तमान हालातों को देखते हुए पाकिस्तान के इस दौरे पर आधिकारिक फैसला आना अभी बाकी है.

Tags