Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: फुल फॉर्म में विराट, युवराज-नेहरा का रिवर्स स्विंग, धोनी भी क्रीज पर

IndvsEng: फुल फॉर्म में विराट, युवराज-नेहरा का रिवर्स स्विंग, धोनी भी क्रीज पर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाले वनडे और T20 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इन मैचों के लिए विराट कोहली को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

BCCI, India, Indian Cricket Team, Team India, Virat Kholi, Mahendra Singh Dhoni, Yuvraj Singh, England, Cricket, Captain, India vs England, ODI, T20, Test, Engalnd Team
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2017 11:06:41 IST
नई दिल्ली: इंग्लैंड के साथ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली अब टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी-20 टीम के भी कप्तान होंगे.
 
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे और टी-20 टीम में युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने वापसी की है जबकि पूर्व कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आाएंगे.
 
 
भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कुछ दिन पहले कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद तय माना जा रहा था कि विराट को टेस्ट टीम के बाद अब बाकी दोनों फॉर्मेट की भी कप्तानी दे दी जाएगी.
 
भारतीय टीम की वनडे और T20 मैचों से महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफा देने के बाद अब विराट कोहली को टीम के तीनों फॉरमेट का कप्तान बना दिया गया है. कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद एमएस धोनी टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.
 
 
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 15 जनवरी, महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
दूसरा वनडे: 19 जनवरी, बारामती स्टेडियम (कटक)
तीसरा वनडे: 22 जनवरी, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)
 
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 : 26 जनवरी, ग्रीन पार्क (कानपुर)
दूसरा टी-20 : 29 जनवरी, वीसीए क्रिकेट स्टेडियम (नागपुर)
तीसरा टी-20 : 1 फरवरी, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
 
T20 टीम-
विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, मनदीप सिंह, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, रैना, रिषभ पंत, पांड्या, अश्विन, जडेजा, चहल, मनीष पांडेय, बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा.
 
वनडे टीम-
विराट कोहली(कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, मनदीप सिंह, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अमित मिश्रा, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव और सिध्दार्थ कौल.

Tags